Fact Check
राजस्थान युवा कांग्रेस ने Times Now की एडिटेड तस्वीर शेयर कर राहुल गांधी को बताया PM पद के लिए सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार

सोशल मीडिया पर Times Now का एक सर्वे शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री पद को लेकर देश में राहुल गांधी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत के बाद कांग्रेस समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है. हालांकि पहले गोवा में विधायकों के पाला बदलने और अब राजस्थान में बिगड़ते राजनीतिक हालात से कांग्रेस को झटका भी लगा है. सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थक भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस पार्टी के उभार का प्रतीक मान रहे हैं.
यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर कई भ्रामक दावे वायरल हो चुके हैं. Newschecker द्वारा इन दावों की पड़ताल यहां पढ़ी जा सकती है. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स Times Now का एक सर्वे शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री पद को लेकर देश में राहुल गांधी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है.
Fact Check/Verification
प्रधानमंत्री पद को लेकर देश में राहुल गांधी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा होने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर एडिटेड है तथा इसका असल वर्जन साल 2017 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में हमें Times Of India द्वारा 19 दिसंबर 2017 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सीटों में बढ़ोत्तरी की चर्चा की गई है.

अपनी पड़ताल के दौरान हमें Times Now द्वारा प्रसारित इस कार्यक्रम का वीडियो भी प्राप्त हुआ. 18 दिसंबर 2017 को प्रकाशित इस वीडियो में 26 सेकंड पर दिख रहे दृश्य को एडिट कर वायरल तस्वीर बनाई गई है.
Newschecker द्वारा वायरल तस्वीर की असल तस्वीर से मिलान पर करने पर हमने पाया कि Times Now ने इस ग्राफ़िक में गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर ट्विटर पर राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ने की जानकारी दी थी. वायरल तस्वीर में हार्दिक पटेल की जगह ममता बनर्जी, विजय रुपानी की जगह अखिलेश यादव और जिग्नेश मेवानी की जगह अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगाई गई है, लेकिन पहले से मौजूद नामों तथा आंकड़ों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.


बता दें कि वायरल तस्वीर में दिख रहे पत्रकार का नाम Anand Narasimhan है जो वर्तमान में Network 18 ग्रुप के साथ कार्यरत हैं.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि प्रधानमंत्री पद को लेकर देश में राहुल गांधी की लोकप्रियता सबसे ज्यादा होने के नाम पर शेयर की जा रही यह तस्वीर एडिटेड है. असल में वायरल तस्वीर Times Now द्वारा 2017 में प्रसारित कार्यक्रम के एक दृश्य को एडिट कर बनाई गई है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Reports published by Times of India on 18 & 19 December, 2017
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in