Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
(इस लेख को सबसे पहले अंग्रेजी भाषा में पंकज मेनन द्वारा प्रकाशित किया गया था।)
पिछले साल सितंबर में शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा 3300 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी तय कर चुकी है. सोशल मीडिया पर अबतक यात्रा से संबंधित कई भ्रामक दावे शेयर किए जा चुके हैं. वर्तमान में पंजाब पहुंची यात्रा को 2023 में भी भ्रामक जानकारी और फेक न्यूज़ का शिकार होना पड़ रहा है. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बिना कैमरे के पगड़ी पहनने से इनकार कर दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स, राहुल गांधी और पगड़ी पहनाने वाले व्यक्ति के बीच संवाद के इस वीडियो को कांग्रेस नेता पर राजनैतिक फायदे के लिए धार्मिक भावनाओं के दुरूपयोग के नाम पर शेयर कर रहे हैं. भाजपा की आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय समेत कई अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने भी वायरल वीडियो को शेयर किया है.
इन ट्वीट्स के आर्काइव वर्जन यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
उपरोक्त ट्वीट्स के बारे में जानकारी देते हुए Times Now समेत कई मीडिया संस्थानों ने लेख भी प्रकाशित किए.
ट्वीट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि इसमें मौजूद ऑडियो की गुणवत्ता काफी खराब है. इसके साथ ही हमें वीडियो के ऊपरी दाहिने कोने में ‘State News Punjab’ का वॉटरमार्क भी देखने को मिला.
‘State News Punjab’ के फेसबुक पेज पर हमें वायरल क्लिप का एक बड़ा और अपेक्षाकृत अधिक स्पष्ट वीडियो प्राप्त हुआ. उक्त वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि राहुल गांधी ने यह जवाब अपने साथ सेल्फी लेने के लिए कह रही एक महिला को दिया था.
वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी को पगड़ी बाँध रहे व्यक्ति से बातचीत करते देखा जा सकता है. 5 सेकंड के बाद वीडियो में एक महिला की आवाज सुनी जा सकती है जो कि राहुल गांधी के साथ फोटो लेने का निवेदन कर रही थी. महिला के इसी निवेदन का जवाब देते हुए राहुल गांधी कहते हैं, “अभी नहीं, मैडम.” इसके बाद राहुल गांधी द्वारा कही जा रही बातें पूरी तरह स्पष्ट नहीं हैं.
State News Punjab के ही फेसबुक पेज पर हमें Manjeet Singh Ferozpuriya नामक एक व्यवसायी पगड़ी कलाकार का इंटरव्यू भी प्राप्त हुआ. उक्त पोस्ट के अनुसार, Manjeet Singh Ferozpuriya ने ही राहुल गांधी को पगड़ी पहनाई थी.
वायरल वीडियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए Newschecker ने Manjeet Singh Ferozpuriya से बात की. उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने ही राहुल गांधी की पगड़ी बाँधी थी तथा वीडियो में राहुल गांधी जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, वो खुद Manjeet ही हैं. राहुल गांधी द्वारा सिख पगड़ी पहनने से इनकार करने के दावे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, “वहां एक महिला थी, जो राहुल गांधी के साथ फोटो लेना चाहती थी. उनके बार-बार निवेदन करने पर राहुल गांधी ने उन्हें थोड़ी देर इंतजार करने को कहा. वायरल वीडियो में राहुल गांधी और महिला के बीच की इसी बातचीत का जिक्र है.”
राहुल गांधी द्वारा बिना कैमरे के पगड़ी पहनने से इनकार करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. असल में राहुल गांधी एक महिला द्वारा फोटो लिए जाने के निवेदन को इनकार कर रहे थे.
Our Sources
Video report published by State News Punjab on their Facebook page, dated 10/01/2023
Video interview published by State News Punjab on their Facebook page, dated 11/01/2023
Telephone conversation with Manjeet Singh Ferozpuriya, professional turban artist
(इस लेख के लिए रिपोर्टिंग इनपुट्स Newschecker Punjabi के Shaminder Singh द्वारा दिए गए हैं.)
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Vasudha Beri
January 11, 2025
Komal Singh
December 27, 2024
Runjay Kumar
November 29, 2024