सोशल मीडिया पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने देश की आबादी को 140 करोड़ रुपये बताया है।


राहुल गांधी के नेतृत्व में लगभग 120 दिन पहले शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक देश के विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए हरियाणा पहुंच चुकी है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 52 जिलों से गुजर चुकी यह यात्रा, अब हरियाणा से होते हुए पंजाब और फिर आखिर में जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी। इसी बीच राहुल गांधी का यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व में भी वायरल हुए कई फर्जी दावों का फैक्ट चेक हमारी टीम द्वारा किया गया है।
Fact Check/ Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें ABP News के यूट्यूब चैनल पर 6 जनवरी को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जहां वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इस वीडियो में राहुल गांधी हरियाणा के पानीपत में एक सभा को संबोधित कर रहे हैं।
करीब 32 मिनट 06 सेकेंड पर राहुल गांधी कहते हैं, “भाइयों और बहनों शुरू करने से पहले मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि हिंदुस्तान की आबादी कितनी है? कितनी आबादी है? कितने लोग रहते हैं देश में? कितने?”
इसके बाद जनता का जवाब सुनने के बाद राहुल गांधी कहते हैं, “एक सौ चालीस करोड़ क्या? एक सौ चालीस करोड़। अच्छा एक बात बताइए इस स्टेज पर कितने लोग बैठे हैं? तकरीबन 100 लोग हैं न? अब मैं आपको देश की जो आर्थिक स्थिति है उसके बारे में बताना चाहता हूं। देश की आबादी 140 करोड़ रुपये।” और इसके तुरंत अगले ही सकेंड अपने शब्दों को सुधार करते हुए राहुल गांधी बोलते हैं, “140 करोड़ लोग। ठीक है?”
इसके बाद वह अपने भाषण में कहते हैं, “आज के हिंदुस्तान में जितना धन आधे हिंदुस्तान के हाथ में है, उतना धन हिंदुस्तान के 100 सबसे अमीर लोगों के हाथ में है। क्या आपको सही लगता है?”
पड़ताल के दौरान हमें राहुल गांधी का यह भाषण Indian National Congress के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। इसमें भी राहुल गांधी देश की आबादी 140 करोड़ रुपये बोलने के बाद अगले ही पल 140 करोड़ लोग कहते हुए नजर आ रहे हैं।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो जाता है कि राहुल गांधी ने अपने भाषण में देश की आबादी को 140 करोड़ रुपये कहा था, लेकिन अगले ही पल उन्होंने इसमें सुधार करते हुए 140 करोड़ लोग भी बोला था। अब यही अधूरा क्लिप गलत सन्दर्भ में वायरल है।
Result: Missing Context
Our Sources
Youtube Video by ABP News
Youtube Video by Indian National Congress
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]