Authors
Claim
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा और रालोपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूचियां जारी की.
Fact
यह दावा गलत है. तीनों ही दलों ने वायरल हो रही अपनी इन सूचियों को फर्जी बताया है.
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा और रालोपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूचियां जारी की हैं.
Newschecker के पूर्व विश्लेषणों के अनुसार, आमतौर पर चुनावों की तिथियों, प्रत्याशियों की सूची, ओपिनियन पोल्स, EVM में गड़बड़ी तथा धांधली, एग्जिट पोल्स तथा परिणामों के बाद हिंसा से जुड़े पोस्ट्स में भ्रामक दावे शेयर किए जाते हैं. राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही इनसे जुड़े भ्रामक दावे भी बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स दो तस्वीरों को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और रालोपा ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूचियां जारी की हैं.
Fact Check/Verification
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा और रालोपा द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों की सूचियां जारी करने के नाम पर शेयर किये जा रहे इन दावों की हमने अलग-अलग पड़ताल की. कांग्रेस की पहली सूची के नाम पर शेयर की जा रही तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने राजस्थान कांग्रेस के सोशल मीडिया पेजों को खंगाला, लेकिन इस प्रक्रिया में हमें ऐसी कोई लिस्ट प्राप्त नहीं हुई. इसके बाद हमने ‘राजस्थान कांग्रेस लिस्ट’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Oneindia Hindi तथा आज तक द्वारा प्रकाशित लेखों से यह जानकारी मिली कि वायरल सूची फर्जी है. इसके अतिरिक्त, हमें अमर उजाला, राजस्थान तक, नवभारत टाइम्स तथा हिंदुस्तान द्वारा प्रकाशित लेख भी प्राप्त हुए, जिनमें यह जानकारी दी गई है कि प्रदेश कांग्रेस के कई बड़े नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं, जहां पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद आगामी दिनों में प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है.
भाजपा के प्रत्याशियों के नाम पर शेयर की जा रही सूची की पड़ताल के लिए हमने राजस्थान भाजपा के सोशल मीडिया पेजों को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि पार्टी ने 11 अक्टूबर, 2023 को एक ट्वीट शेयर कर इस सूची को फर्जी बताया था. बता दें कि उक्त ट्वीट को राजस्थान भाजपा के सोशल मीडिया विभाग के संयोजक हीरेन्द्र कौशिक समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी शेयर किया है.
रालोपा के प्रत्याशियों के नाम पर शेयर की जा रही सूची की पड़ताल के लिए हमने ‘रालोपा लिस्ट’ कीवर्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें पार्टी के प्रवक्ता रोहित गुर्जर द्वारा शेयर किया गया ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने इस ट्वीट को फर्जी बताया है.
इसके अतिरिक्त, हमें RLP Rajasthan के नाम से संचालित फेसबुक पेज द्वारा शेयर किया गया एक पोस्ट भी प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल दावे को फर्जी बताया गया है.
कुछ स्थानीय यूजर्स तथा पोर्टल्स का दावा है कि कि पार्टी 20 अक्टूबर, 2023 को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है. वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने पार्टी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक उनका जवाब नहीं मिल सका है. उनका जवाब आने पर उसे लेख में शामिल किया जाएगा.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा और रालोपा द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों की सूचियां जारी करने के नाम पर शेयर किए जा रहे ये तीनों दावे भ्रामक है. असल में भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की अपनी दूसरी तथा कांग्रेस और रालोपा ने अभी तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी नहीं की है.
Result: False
Our Sources
Media reports
Tweet shared by BJP Rajasthan on 11 October 2023
Tweet shared by RLP Spokesperson Rahul Gurjar on 13 October 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z