Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए राजस्थान में 2,500 ट्रैक्टरों के साथ निकाली गई एक रैली का है.
यह वीडियो सितंबर 2025 में उज्जैन, मध्य प्रदेश में हुए किसानों के विरोध प्रदर्शन का है, जब भूमि अधिग्रहण के ख़िलाफ़ विरोध दर्ज कराने के लिए हज़ारों किसान ट्रैक्टर रैली के साथ सड़कों पर उतरे थे.
अरावली को लेकर जारी विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़कों पर सैकड़ों ट्रैक्टरों की एक बड़ी रैली नज़र आ रही है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए राजस्थान में 2,500 ट्रैक्टरों के साथ निकाली गई एक रैली का है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो राजस्थान का नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के उज्जैन का है. यह वीडियो सितंबर महीने का है, जब किसानों ने ज़मीन अधिग्रहण के ख़िलाफ़ ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया था.
गौरतलब है कि अरावली पर्वतमाला की परिभाषा और इसके पूर्ण संरक्षण को लेकर हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन जारी है. कहा जा रहा है कि सुरक्षा मानकों में ढील दिए जाने से पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ सकता है. इससे प्रदूषण बढ़ने, भूजल पुनर्भरण में कमी आने और मरुस्थलीकरण रोकने की क्षमता प्रभावित हो सकती है, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात तक पड़ सकता है.
एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा, “राजस्थान वाले अरावली बचाने के लिए निकले 2500 🚜 के साथ एक बड़ी रैली लेकर ! अरावली है तो जीवन है #rajasthan #अरावली #aravallihills #AravaliProtection” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें. इसी तरह के अन्य पोस्ट यहां, यहां, यहां और यहां भी देखे जा सकते हैं.

वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की सत्यता जांचने के लिए हमने इसके कुछ कीफ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये खोजा. इस दौरान हमें इससे मिलता जुलता एक वीडियो मिला, जो उसी स्थान से लिया गया ड्रोन शॉट है. यह वीडियो ‘पब्लिक फर्स्ट न्यूज़’ नाम के यूट्यूब चैनल पर 16 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया था. इसमें बताया गया है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ सिटी परियोजना के ख़िलाफ़ किसानों के प्रदर्शन का है.

इस वीडियो में वायरल वीडियो की तरह ही ट्रैक्टर कतार में खड़े दिखाई देते हैं और सड़क के आसपास मौजूद इमारतें भी हूबहू मेल खाती हैं. वीडियो में बताया गया है कि उज्जैन में किसानों ने लैंड पूलिंग योजना और सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी भूमि अधिग्रहण के विरोध में करीब तीन किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर रैली निकाली थी. हज़ारों किसान अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे. भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में करीब 5,000 किसान और 2,000 से अधिक ट्रैक्टर शामिल थे.
जांच के दौरान हमें यही वीडियो 17 सितंबर 2025 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर मिला, जिसमें इसे उज्जैन में किसानों के प्रदर्शन का बताया गया था.

इसके बाद हमने इस स्थान को गूगल मैप्स पर खोजा और पाया कि यह वीडियो उज्जैन के सुदामा नगर के पास एमपी स्टेट हाईवे-27 पर रिकॉर्ड किया गया था. इससे स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो राजस्थान का नहीं, बल्कि उज्जैन का ही है.
आज तक की 16 सितंबर की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि इस प्रदर्शन में सिंहस्थ क्षेत्र और उज्जैन ज़िले के 17 गांवों के किसानों ने हिस्सा लिया था और उन्होंने 15 सूत्री मांगें उठाई थीं.
रिपोर्ट में मुख्यमंत्री मोहन यादव के हवाले से कहा गया है कि योजना के कार्यान्वयन में किसानों के हितों की रक्षा की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि सिंहस्थ योजना के तहत सरकार का उद्देश्य उज्जैन को एक ‘वैश्विक आध्यात्मिक नगर’ के रूप में विकसित करना है.
वहीं, एबीपी न्यूज़ की 17 सितंबर 2025 की रिपोर्ट में भी किसानों के ट्रैक्टर प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो मौजूद है.
हालांकि, किसान संगठनों द्वारा नए विरोध प्रदर्शनों की चेतावनी दिए जाने के बीच, मध्य प्रदेश सरकार ने सिंहस्थ कुंभ मेले के लिए स्थायी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने हेतु उज्जैन में 2,378 हेक्टेयर कृषि भूमि के अधिग्रहण से जुड़ी अपनी लैंड पूलिंग योजना को पूरी तरह रद्द कर दिया है.
स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो उज्जैन में किसानों द्वारा ज़मीन अधिग्रहण के ख़िलाफ़ किए गए प्रदर्शन का है. इसका राजस्थान या अरावली को लेकर हो रहे प्रदर्शन से कोई संबंध नहीं है.
Sources
YouTube video by Public First News, Sep 16, 2025
Instagram Post by rajeshwar_world_01, Sep 17, 2025
Google Maps
Report by AajTak, Sep 16, 2025
YouTube video by ABP News, Sep 16, 2025
Report by The Hindu, Dec 17, 2025
Salman
December 26, 2025
JP Tripathi
December 23, 2025
Salman
August 28, 2025