Claim
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया है. राजू को 10 अगस्त को वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब फेसबुक और ट्विटर पर राजू श्रीवास्तव के निधन को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं.

Fact Check
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन का दावा झूठा है. Newschecker को आज ही (16 अगस्त) इस बात की पुष्टि खुद उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने की है. अंतरा ने हमें बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है और वो डॉक्टरों की देखरेख में हैं. 13 अगस्त को राजू श्रीवास्तव के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से भी उनके निधन की खबर को अफवाह बताया गया था.
इसके अलावा, राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने भी 16 अगस्त को न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि राजू की हालत में सुधार हो रहा है. साथ ही, एक्टर शेखर सुमन ने भी राजू श्रीवास्तव के परिवार के हवाले से ट्विटर पर यही जानकारी दी है कि उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इस तरह ये साबित हो जाता है कि राजू श्रीवास्तव के निधन का दावा गलत है.
Rating: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
अपडेट- 21 सितंबर 2022 को राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया था. 23 सितंबर 2022 को इस बात की जानकारी खबर में अपडेट की गई है.