Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया गया कि धारावाहिक रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का आज निधन हो गया है।
Fact
‘अरविंद रामायण निधन’ कीवर्ड को गूगल पर खोजने के दौरान हमें देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 06 अक्टूबर 2021 को किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “अपनी अभिनय कला से अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता एवं पूर्व सांसद, श्री अरविंद त्रिवेदी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। रामायण धारावाहिक में रावण की भूमिका निभाकर उन्होंने काफ़ी ख्याति प्राप्त की। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!”।
पड़ताल के दौरान समाचार वेबसाइट ‘आज तक’ द्वारा 6 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के अनुसार, दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले चर्चित धारावाहिक ‘रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का 82 साल की उम्र में निधन हो गया। बतौर रिपोर्ट, अरविंद त्रिवेदी का निधन हॉर्ट अटैक के कारण हुआ था, जिसकी पुष्टि उनके भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने की थी।
इससे स्पष्ट है कि अरविंद त्रिवेदी के निधन की लगभग 6 महीने पुरानी खबर को अभी का बताकर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: Misleading/Partly False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in