Sunday, April 6, 2025

Fact Check

महाराष्ट्र में हुए आंदोलन का 6 साल पुराना वीडियो राणा सांगा विवाद से जोड़कर किया जा रहा है शेयर

Written By Komal Singh, Edited By Preeti Chauhan
Apr 1, 2025
banner_image

Claim

image

यह राणा सांगा विवाद के चलते हो रहे प्रदर्शन का वीडियो है।

Fact

image

यह वीडियो 6 साल पहले ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए आंदोलन का है।

उत्तर प्रदेश में राणा सांगा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च 2025 को राज्यसभा में राणा सांगा पर टिप्पणी करते उन्हें गद्दार बताया था। उनकी इस टिप्पणी के बाद बड़ा विवाद शुरू हो गया है। 26 मार्च को आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता भारी संख्या में रामजी लाल सुमन के घर के बाहर इकट्ठा हुए और जमकर हंगामा किया। उनके आवास पर हुए हंगामे के दौरान पुलिस और करणी सेना के बीच झड़प भी हुई, जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए। इस विवाद के चलते उत्तर प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

राणा सांगा विवाद के चलते हो रहे प्रदर्शन के बीच एक वीडियो इस प्रदर्शन से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 29 मार्च 2025 को किये गए इंस्टाग्राम पोस्ट (आर्काइव) में 25 सेकंड का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में भारी पुलिस बल के पीछे लोगों की भीड़ दौड़ती नजर आ रही है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘महाराणा सांगा जी के सम्मान में, राजपूत मेदान में। जय राजपूताना।’ ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

यह राणा सांगा विवाद के चलते हो रहे प्रदर्शन का वीडियो है।
Courtesy: Insta/@sandeep_thakur_0923

पढ़ें: हिजाब में नजर आ रहीं करीना कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरें AI जनरेटेड हैं

Fact Check/Verification

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें वर्ष 2018 में किये गए कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में नजर आया। वायरल क्लिप का लंबा वर्जन हमें 6 वर्ष पहले टॉकिंग टेल्स इंडिया नामक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किये गए वीडियो में मिला। चूंकि वायरल वीडियो 6 वर्ष से इंटरनेट पर मौजूद है, इसलिए यह स्पष्ट है कि यह वीडियो अभी चल रहे राणा सांगा विवाद से संबंधित नहीं है। 27 जुलाई 2018 को अपलोड किये गए यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में इसे मराठा आंदोलन का बताया गया है।

YT/Talking Tales

जांच के दौरान वायरल क्लिप का लंबा वर्जन हमें 25 जुलाई 2018 को टाइम्स ऑफ़ इंडिया के पत्रकार मोहम्मद अखेफ़ द्वारा किये गए एक्स पोस्ट में भी नजर आया। पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि वीडियो में नजर आ रही घटना महाराष्ट्र के औरंगाबाद की है। कैप्शन में लिखा है कि 24 जुलाई 2018 को हिंसक आंदोलनकारियों के आगे पुलिस को गोदावरी नदी पर कैगांव टोका पुल से पीछे हटते देखा जा सकता है। (अनुवादित)

X/@MohammedAkhef

वायरल क्लिप से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल क्लिप से संबंधित कई न्यूज़ रिपोर्ट मिलीं। रिपोर्ट्स में इसे 2018 में महाराष्ट्र में हुए मराठा आंदोलन का बताया गया है। 26 जुलाई 2018 को इंडिया टुडे द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बतया गया है कि यह वीडियो औरंगाबाद में मराठा आरक्षण विरोध प्रदर्शन के दौरान का है। बताया गया है कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें भगाते हुए देखा गया।

YT/India Today

इस मामले पर प्रकाशित TV9 मराठी और महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट में वायरल क्लिप जैसे ही दृश्य नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह दृश्य 24 जुलाई 2018 के हैं। उस दौरान औरंगाबाद के कायगाव टोका ब्रिज पर आंदोलनकारियों ने हिंसक प्रदर्शन करते हुए पुलिस को खदेड़ दिया था। ज्ञात हो कि मराठाओं का यह आंदोलन ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर हुआ था।

YT/Maharashtra Times

पढ़ें: बैंकॉक में आये भूकंप का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो AI जनरेटेड है

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि राणा सांगा विवाद से जोड़कर शेयर किया जा रहा वीडियो 6 साल पहले ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए आंदोलन के दौरान का है।

Our Sources

Video posted by Talking Tales Youtube Channel on 27th July 2018.
X post by Mohammed Akhef TOI on 24th July 2018.
YouTube Report by India Today shared on 26th July 2018.
A Report by TV9 Marathi shared on 24th July, 2018.
A Report by Maharashtra Times shared on 24th July 2018.

RESULT
imageFalse
image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,694

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage