Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रणबीर कपूर ने सेल्फी लेने वाले फैन का फोन फेंक दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स का एक धड़ा बॉलीवुड कलाकारों को लगातार घेरता आ रहा है. यूजर्स बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर सांस्कृतिक पतन तथा नए कलाकारों को सामान अवसर ना देने का आरोप लगाते हैं. रणबीर कपूर के परदादा पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुआ अभिनय का सिलसिला कपूर खानदान में पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़ता रहा. समृद्ध पृष्ठभूमि की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स रणबीर कपूर पर भाई-भतीजावाद प्रथा का लाभार्थी होने का भी आरोप लगाते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि रणबीर कपूर ने सेल्फी लेने वाले फैन का फोन फेंक दिया.
रणबीर कपूर द्वारा सेल्फी लेने वाले फैन का फोन फेंक देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के दौरान, हमें Ranbir Kapoor Universe नामक ट्विटर हैंडल द्वारा 28 जनवरी, 2023 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो को OPPO Reno फोन के विज्ञापन का बताया है.
खोजने पर हमें OPPO India के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 28 तथा 29 जनवरी, 2023 को शेयर किए गए दो ट्वीट्स प्राप्त हुए, जिनमें वायरल वीडियो को OPPO RENO 8T नामक फोन के विज्ञापन का बताया गया है.
इसी प्रकार OPPO India के यूट्यूब चैनल तथा इंस्टाग्राम पेज पर भी हमें वायरल वीडियो प्रकाशित मिला.
OPPO India के Chief Marketing Officer Damyant Singh Khanoria ने भी इस वीडियो को कंपनी के नए उत्पाद OPPO RENO 8T का बताया है. पूरा वीडियो देखने पर पता चलता है कि रणबीर ने फोन फेंकने के बाद लड़के को ओप्पो का नया फ़ोन दिया और उसके साथ हंसते हुए सेल्फी भी ली।
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि रणबीर कपूर द्वारा सेल्फी लेने वाले फैन का फोन फेंक देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो OPPO India के नए उत्पाद OPPO RENO 8T के विज्ञापन का है.
Our Sources
Tweets shared by OPPO India on 28 and 29 January, 2023
Instagram video shared by OPPO India on 28 January, 2023
YouTube video published by OPPO India on 28 January, 2023
Tweet shared by OPPO India CMO Damyant Singh Khanoria on 29 January, 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 20, 2024
Komal Singh
July 31, 2024
Saurabh Pandey
August 9, 2023