Authors
सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि तमिलनाडु में हुए चॉपर क्रैश के बाद, NDTV India के एंकर रवीश कुमार ने हेलीकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका की मौजूदगी पर सवाल उठाया है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इस क्रूर हादसे के बाद भी रवीश कुमार सवाल कर रहा है कि जनरल बिपिन रावत की पत्नी हेलीकॉप्टर में किस हैसियत से बैठी थी।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के आर्काइव को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त दावे को ट्विटर पर भी शेयर किया गया है।
CNN.COM द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, बीते 8 दिसम्बर को तमिलनाडु के किन्नुर में हुए एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले CDS बिपिन रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई। बतौर रिपोर्ट, जनरल बिपिन रावत को 2019 में भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया गया था। बिपिन रावत इससे पहले 3 साल के लिए भारतीय थल सेना के प्रमुख थे।
8 दिसंबर 2021 को india.com द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, जनरल रावत 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक की योजना का भी हिस्सा थे।
Fact Check/Verification
क्या NDTV India के एंकर रवीश कुमार ने तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत पर, हेलीकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका की मौजूदगी पर सवाल उठाया है? सोशल मीडिया पर शेयर किये गए इस दावे का सच जानने के लिए हमने रवीश कुमार के फेसबुक फेज को खंगाला। इस दौरान उनके द्वारा पोस्ट किया गया एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने इस मार्मिक घटना का जिक्र किया था। लेकिन उन्होंने कहीं भी बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की हेलीकॉप्टर में मौजूदगी पर सवाल नहीं उठाया था।
इसके बाद हमने रवीश कुमार के फेसबुक पोस्ट के एडिट हिस्ट्री को चेक किया, क्योंकि मुमकिन है कि रवीश कुमार ने ऐसा लिखकर बाद में एडिट कर दिया हो, लेकिन हमें एडिट हिस्ट्री में ऐसा कुछ भी नहीं मिला।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई अन्य फेक दावों का फैक्ट चेक
इसके बाद हमनें NDTV India के यूट्यूब चैनल पर मौजूद रवीश कुमार के प्राइम टाइम शो के वीडियो को देखा, लेकिन कहीं भी रवीश कुमार ने बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की हेलीकॉप्टर में मौजूदगी पर सवाल नहीं उठाया था।
‘रवीश कुमार ने हेलीकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत समेत 13 लोगों की हुई मौत के बाद, हेलीकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका की मौजूदगी पर सवाल उठाया है, इस दावे का सच जानने के लिए हमने रवीश कुमार से सम्पर्क किया। इस दौरन रवीश कुमार ने बताया कि “मैंने ऐसा कहीं नहीं लिखा है। कहीं नहीं बोला है। जिन लोगों ने भी यह अफवाह फैलाई है वो भीड़ को उकसा रहे हैं। इन सबसे मेरी ज़िंदगी को लगातार खतरा बना रहता है। यह अफवाह काफी फैल गई है। लोगों को पूछना चाहिए कि मैंने कहां ऐसा लिखा है। बिना सोचे समझे लोग इसे फॉरवर्ड कर रहे हैं। मैंने कल ही फेसबुक पर लिखा था।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि रवीश कुमार ने हेलीकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका की मौजूदगी पर सवाल नहीं उठाया था। शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है।
Result: False
Our Sources
Direct Contact
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in