Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में फिर से चुनाव होंगे.
Fact
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में फिर से चुनाव होने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने ‘मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में फिर से चुनाव होंगे’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. बता दें कि इस प्रक्रिया में हमें ऐसी कोई भी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके.
इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि वायरल वीडियो में जिस व्यक्ति को निष्पक्ष संत बताया जा रहा है, वह कौन हैं. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति का नाम पंडित विजय कुमार शर्मा है, जिन्होंने अपने फेसबुक पेज पर खुद को कांग्रेस का प्रवक्ता बताया है.
इसके अतिरिक्त, हमने विभिन्न न्यायालयों से लाइव रिपोर्टिंग के लिए मशहूर बार & बेंच और लाइव लॉ के X पेजों को खंगाला. बता दें कि इस प्रक्रिया में भी हमें कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली, जिससे वायरल दावे को बल मिलता हो.
गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा परिणाम घोषित किए जाने के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल तीनों ही नेताओं ने पराजय स्वीकार करते हुए नई सरकारों को शुभकामनाएं दी हैं.
बता दें कि वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक पेज को खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि पेज द्वारा शेयर किए गए अधिकांश पोस्ट्स या तो भ्रामक हैं या उनमें चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में फिर से चुनाव होने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में चुनाव आयोग ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है.
Result: False
Our Sources
Election Commission of India
Media reports
Tweets shared by Ashok Gehlot, Kamal Nath and Bhupesh Singh Baghel
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z