सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि इसमें एक असली जलपरी को देखा जा सकता है.

जलपरियों के अस्तित्व का कोई वैज्ञानिक प्रमाण ना होने के बावजूद लोककथाओं में इनका उल्लेख होता रहता है. गांव देहातों में बच्चों को सुनाई जाने वाली कहानियों में भी जलपरियों का जिक्र किया जाता रहा है. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि इसमें एक असली जलपरी को देखा जा सकता है.

Fact Check/Verification
वीडियो में एक असली जलपरी दिखने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, वीडियो की गुणवत्ता काफी खराब होने की वजह से इस प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई.

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर इसमें 9 सेकंड के बाद कुछ समय के लिए एक लोगो दिखता है. हालांकि, वीडियो की गुणवत्ता खराब होने की वजह से पूरा लोगो तो स्पष्ट रूप से नहीं दिखता लेकिन ‘JJPD’ तथा इसके नीचे ‘Pr…’ लिखा देखा जा सकता है. बता दें कि वीडियो के ऊपर एक यूजर का TikTok यूजरनेम उल्टा दिखाई देता है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि वायरल वीडियो उक्त TikTok यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो का एक मिरर (प्रतिबिम्ब) व्यू है.

उक्त जानकारी की सहायता से हमने ‘JJPD’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें ‘JJPD Producciones’ नामक एक चैनल दिखा, जिस पर कई तरह के काल्पनिक वीडियो मौजूद हैं.

JJPD Producciones द्वारा 17 जुलाई, 2022 को अपलोड किए गए एक वीडियो को देखने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल क्लिप इसी 2 मिनट 41 सेकेंड लंबे काल्पनिक वीडियो का एक हिस्सा है.
बता दें कि चैनल ने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में यह जानकारी दी है कि यह वीडियो काल्पनिक है, जिसे कंप्यूटर द्वारा निर्मित दृश्यों की सहायता से बनाया गया है.

चैनल ने अपने बारे में बताते हुए भी इस बात का जिक्र किया है कि इनके द्वारा बनाए गए वीडियो स्पेशल इफेक्ट्स और कंप्यूटर निर्मित दृश्यों से बने होते हैं.

गौरतलब है कि पूर्व में भी Newschecker द्वारा ऐसे कई स्क्रिप्टेड वीडियो की पड़ताल की गई है, जिसे यहां और यहां पढ़ा जा सकता है.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि वीडियो में एक असली जलपरी दिखने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा फर्जी है. वायरल क्लिप असल में कंप्यूटर निर्मित दृश्यों की सहायता से बनाई गई है.
Result: False
Our Sources
YouTube video published by JJPD Producciones on 17 July, 2022
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in