Authors
Claim
रिलायंस JIO और एयरटेल अपने यूजर्स को 1 साल का फ्री रिचार्ज दे रहे हैं।
फेसबुक पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने Jio और एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। वेबसाइट पर दिए गए ऑफर्स की सूची में ऐसे किसी ऑफर के बारे में जानकारी नहीं मिलती है।
जांच में आगे हमने Jio और एयरटेल के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इस दावे के बारे में खोजा, लेकिन वहां मुफ्त रिचार्ज जैसे किसी भी ऑफर के बारे में नहीं बताया गया है।
अब हम Jio और एयरटेल की तरफ से एक साल का मुफ्त रिचार्ज देने के दावे के साथ बताये गए लिंक पर क्लिक करते हैं। यह लिंक leziboys.com नामक वेबसाइट पर खुलता है।
हमें यह वेबसाइट संदिग्ध लगी। इसलिए हमने इसे स्कैम डिटेक्टर पर चेक किया। स्कैम डिटेक्टर ने इस वेबसाइट को 100 में से 12.4 की रैंकिंग दी है। स्कैम डिटेक्टर ने इस वेबसाइट को अविश्वसनीय, जोखिम भरा और ख़तरे वाला बताया है।
जांच में आगे हम ‘who is’ पर भी इस वेबसाइट से जुड़ी अन्य जानकारियां खंगालते हैं। यहां बताया गया है कि यह डोमेन 18 अप्रैल 2024 को “NameCheap, Inc.” के नाम से रजिस्टर कराया गया था।
अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि रिलायंस JIO और एयरटेल द्वारा अपने यूजर्स को 1 साल का फ्री रिचार्ज दिए जाने का दावा फर्जी है। हम अपने पाठकों से अपील करते हैं कि कृपया किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें। ऐसे लिंक जोखिम भरे हो सकते हैं।
Result: False
Sources
Scam Detector.
Whois.com.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z