Authors
सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों को शेयर कर दावा किया गया है कि अमेरिका के सबसे अमीर आदमी जॉन फोर्ड ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है।
एक यूजर ने दो तस्वीरों को शेयर कर लिखा कि ‘अमेरिका के सबसे अमीर आदमी जॉन फोर्ड के पास 190 अमेरिकी चैनल हैं, आज इसने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया।’
उपरोक्त ट्वीट के आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
बीते 23 दिसंबर, 2021 को hindi.livelaw.in द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा ने 23 दिसंबर 2021 को धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का कर्नाटक संरक्षण विधेयक, 2021 पारित किया। यह विधेयक धर्म परिवर्तन और अंतर-धार्मिक विवाह पर रोक लगाता है। बतौर लेख, विधयेक किसी भी तरह के प्रलोभन, बल प्रयोग या मुफ्त शिक्षा देने का वादा इत्यादि के माध्यम से किये गए धर्म परिवर्तन को गैर कानूनी धर्म परिवर्तन घोषित करता है।
इसी बीच दो तस्वीरों को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के सबसे अमीर आदमी जॉन फोर्ड ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है।
Fact Check/Verification
अमेरिका के सबसे अमीर आदमी जॉन फोर्ड ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया, इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर का सच जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें जॉन फोर्ड का लिंक्डइन (LinkedIn) प्रोफ़ाइल मिला। प्राप्त लिंक्डइन प्रोफ़ाइल को खंगालने के बाद पता चला कि कि यह व्यक्ति जॉन फोर्ड मीडिया और LLC का प्रेसिडेंट है और वह जुलाई 2015 से अगस्त 2019 तक NPACT का जनरल मैनेजर भी था।
लेकिन हमें जॉन फोर्ड के लिंक्डइन प्रोफाइल पर जॉन फोर्ड की वायरल तस्वीरों से मिलती जुलती कोई भी तस्वीर नहीं मिली।
इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमनें 23 मार्च 2018 को Khaleej Times द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। प्राप्त लेख में वायरल तस्वीर मौजूद थी। प्राप्त लेख के मुताबिक, एक आदमी ओमान शहर में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के सामने शहादा (अल्लाह के सिवा कोई नहीं है) पढ़ रहा है, जिसका वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि वो अमेरिकी सेना में अधिकारी है।
उपरोक्त लेख में एक यूट्यूब वीडियो भी मौजूद था। वीडियो को पूरा देखने के बाद पता चला कि वायरल तस्वीर इसी वीडियो का एक स्क्रीनशॉट है।
इसके बाद हमें 23 मार्च, 2018 को tribune.com द्वारा प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ। प्राप्त लेख के शीर्षक में लिखा है ओमान में इस्लाम कबूल करते ही भावुक हो गया अमेरिकी व्यक्ति।
प्राप्त लेख के मुताबिक, एक आदमी ओमान शहर में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के सामने शहादा (अल्लाह के सिवा कोई नहीं है) पढ़ रहा है, जिसका वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि वो अमेरिकी सेना में अधिकारी है। लेकिन प्राप्त लेख में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि यह व्यक्ति अमेरिकी का सबसे धनी व्यक्ति है।
क्या जॉन फोर्ड अमेरिका के सबसे अमीर आदमी हैं? इसका सच जानने के लिए हमने फोर्ब्स मैगजीन के संस्करण The Richest People In America को पढ़ा। लेकिन वहां कहीं भी जॉन फोर्ड का नाम मौजूद नहीं हैं। बताते चलें कि उपरोक्त लेख के मुताबिक, अभी अमेरिका के सबसे अमीर आदमी जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) हैं।
Read More: सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सुबुही खान ने नहीं किया धर्म परिवर्तन, भ्रामक दावा वायरल है
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि ‘अमेरिका के सबसे अमीर आदमी जॉन फोर्ड ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया है’ यह दावा गलत है। जॉन फोर्ड अमेरिका के सबसे अमीर आदमी नहीं हैं।
Result: Misleading
Our Sources
Khaleej Times:https://www.khaleejtimes.com/world/video-us-man-gets-emotional-as-he-accepts-islam-in-oman
Tribune.com: https://tribune.com.pk/story/1667777/watch-american-man-gets-emotional-embraces-islam-oman
Forbes: https://www.forbes.com/forbes-400/
LinkedIn Account Of John Ford
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in