Fact Check
वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति पाकिस्तानी नहीं, बल्कि भारतीय नागरिक है
Claim
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी नागरिक अपने सरकार पर ही निशाना साध रहे हैं
Fact
यह वीडियो इंडियन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अनिल सिंह का है.
बीते दिनों रिपब्लिक भारत ने अपने कार्यक्रम ‘ये भारत की बात’ में एक वीडियो चलाकर यह दावा किया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी नागरिक अपनी सरकार पर ही निशाना साध रहे हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि उक्त वीडियो में दिख रहा शख्स पाकिस्तानी नहीं, बल्कि भारतीय नागरिक अनिल सिंह हैं, जिन्होंने वीडियो में पाकिस्तानी नागरिक का किरदार निभाते हुए पाकिस्तान पर कटाक्ष किया था.
वायरल वीडियो करीब 2 मिनट 20 सेकेंड का है, जिसमें एक शख्स उर्दू में बोलते हुए सुनाई दे रहा है कि “इंडिया से हम जंग जीत चुके हैं, इसलिए नहीं कि हम उनसे टेक्नोलॉजी में आगे हैं, बल्कि इसलिए कि हम उनसे झूठ बोलने में आगे हैं. तो सोच के देखो मतलब इंडिया वाले लगे पड़े हैं मेहनत कर रहे हैं. रात भर मिसाइलें दाग रहे हैं, हम क्या कर रहे हैं? रात भर चैन से रहे हैं, सुबह उठ के बोल दे रहे हैं कि हम तो जंग जीच चुके हैं. जंग जीतना तो हमारे बस के बाहर था, लेकिन जंग जीतने के ख़बर फैलाना यह तो हमारे बस में था. तो हम तो स्मार्ट हो रहे हैं, यहाँ इंडिया पीछे रह गया. वो तो शुक्र है कि क्रिकेट मैच लाइव होते हैं, नहीं तो सारे वर्ल्ड कप मैच पाकिस्तान ने जीत लिये होते. इंडिया को लगा होगा कि इस जंग में हमारा नुकसान हुआ होगा लेकिन पाकिस्तान की जनता को अंग्रेजी के नाम पर विन और लर्न ही पता था”. इसके आगे भी वे पाकिस्तान आर्मी और पाकिस्तानी सरकार पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को रिपब्लिक भारत ने 23 मई 2025 को रात करीब 9 बजे प्रसारित होने वाले शो “ये भारत की बात में है” भी प्रकाशित किया और यह दावा कि “पाकिस्तान की आवाम जानती है कि हम जीते हैं या हारे, सुनिए उनकी जुबानी”. हालांकि उन्होंने अब इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिया है, लेकिन yupp tv पर प्रकाशित हुए इस 32 मिनट के वीडियो में करीब 27 मिनट से वीडियो को देखा जा सकता है.

इसके अलावा, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर भी इसी तरह के दावे से वायरल वीडियो को शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
पाकिस्तानी नागरिक का बताकर शेयर किए जा रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान अनिल सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट से 19 मई 2025 को अपलोड किया हुआ यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में साफ-साफ़ कॉमेडी और सरकास्म जैसे हैशटैग मौजूद थे.

इसके अलावा, उन्होंने अपने बायो में भी खुद को उत्तराखंड और दिल्ली का बताया है एवं अपने को इंडियन मॉडल के तौर पर पेश किया है.

इतना ही नहीं, अनिल ने रिपब्लिक भारत के इस वीडियो पर भी कटाक्ष करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया और उसमें लिखा कि “अरे इंडिया से ही हूं भाईजान मैं”.

हमने अपनी जांच में अनिल सिंह से भी संपर्क किया, तो उन्होंने साफ़ कहा कि “मैं एक इंडियन एक्टर हूं, मैंने इसमें एक पाकिस्तानी का किरदार निभाया था ताकि कटाक्ष कर सकूं. मैं कॉमेडी वीडियोज बनाया हूं”.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति पाकिस्तानी नहीं, बल्कि भारतीय नागरिक है.
Our Sources
Video shared by Instagram user Anil Singh on 19th and 24th May 2025
Telephonic Conversation with Anil Singh
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z