Authors
Claim
ढाका के कॉलेज में हिंदू डीन से माँगा गया इस्तीफा।
Fact
ढाका यूनिवर्सिटी के कला संकाय से छात्रों के विरोध के बाद इस्तीफ़ा देने वाले डीन का नाम डॉ अब्दुल बशीर है, जो हिन्दू नहीं है।
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से फैली हिंसा में अल्पसंख्यकों और पुरानी सरकार के समर्थकों पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ यह दावा किया जा रहा है कि ढाका के कॉलेज में हिंदू डीन से कौमी तरीके से इस्तीफ़ा माँगा गया। हालांकि जांच में हमने पाया कि ढाका के कॉलेज से इस्तीफ़ा देने वाले डीन डॉ अब्दुल बशीर हिन्दू नहीं हैं।
21 अगस्त के फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में करीब एक मिनट का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में नौजवानों की भीड़ के बीच किसी ऑफिसनुमा लग रहे कमरे में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति कुर्सी पर बैठा नजर आता है। वीडियो में व्यक्ति के चरों ओर खड़े लोग वीडियो बनाते नजर आते हैं और एक नौजवान कुरान पढता दिख रहा है।
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “हिंदू-डीन से ढाका के कॉलेज में इस्तीफा माँगनें का कौमी तरीका… धन्यवाद कहते हैं डीन को जिंदा छोड़ दिया? बकरी काटते वक़्त भी कुछ इसी तरह के लफ्जों का इस्तेमाल होता है ! पहली नजर में देखने से तर्जुमा कुछ ऐसा लगा… इस्तीफा देगा अथवा हळाल होगा? इसी तरीके से बंगलादेश में हजारों नौकरी पेशा हिन्दुओं का इस्तीफा लिया जा रहा है ! हिंदुओं की जगह अब वे ख़ास किस्म के लोगों को देंगे और उनकी बदौलत आसमानी एजेंडा चलाएंगे !डीन के ओहदे पर अब शायद मौलाना ही होंगे? तू घास चरेगा और विटामीन ईजाद करेगा… वो सारा विटामीन एक झटके में चट कर लेगा !”
इस दावे के साथ शेयर की गई अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने ‘ढाका के कॉलेज के डीन ने दिया इस्तीफ़ा’ की-वर्ड को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें इससे संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। मुस्लिम मिरर द्वारा 20 अगस्त 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कुरान पाठ पर प्रतिबंध के खिलाफ छात्रों के विरोध के बाद ढाका विश्वविद्यालय के डीन ने इस्तीफा दिया था।
रिपोर्ट में डीन का नाम डॉ. अब्दुल बशीर बताया गया है। रिपोर्ट में लिखा है, ‘प्रोफेसर डॉ. अब्दुल बशीर ने ढाका विश्वविद्यालय (डीयू) में कला संकाय के डीन के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोमवार को कुलपति को अपना त्यागपत्र सौंपते हुए कहा, “मैं कला संकाय के डीन के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएं।”
19 अगस्त 2024 को ढाका ट्रिब्यून द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से मिलते दृश्य नजर आते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार, 19 अगस्त 2024 को ढाका यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर डॉ. अब्दुल बशीर ने इस्तीफ़ा दे दिया। कुलपति को संबोधित अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा, “मैं कला संकाय के डीन के पद से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया इस संबंध में आवश्यक कदम उठाएं।”
रिपोर्ट में बताया गया है कि किस प्रकार इस्तीफ़ा देने से पूर्व छात्र सुबह 11:30 बजे कला संकाय के सामने एकत्रित हुए और प्रोफेसर बशीर के इस्तीफे की मांग करने लगे। इस दौरान उपस्थित छात्र आंदोलन के सह-समन्वयक एबी जुबैर ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर बशीर ढाका यूनिवर्सिटी के छात्रों पर हमलों में शामिल थे और उन्होंने पहले भी रमजान के दौरान परिसर में कुरान पाठ कार्यक्रम में शामिल होने वाले छात्रों को दंडित करने की कोशिश की थी। जुबैर ने प्रोफेसर बशीर की आलोचना करते हुए उन्हें निरंकुशता का समर्थक और भड़काऊ व्यक्ति बताया तथा कहा कि वे कला संकाय के डीन जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए अयोग्य हैं।
छात्र, प्रोफेसर बशीर को कला भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित उनके कमरे से लगभग 12 बजे डीन के कार्यालय में ले गए, जहां उन्होंने कला संकाय के आधिकारिक पैड पर अपना त्यागपत्र लिखा। इस्तीफे के बाद छात्रों द्वारा कुरान का पाठ किया गया, जो वायरल वीडियो में नजर आ रहा है।
जांच में आगे हम ढाका यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर कला संकाय के डीन का नाम खोजते हैं। वेबसाइट पर भी कला संकाय के डीन का नाम डॉ. अब्दुल बशीर बताया गया है। वायरल वीडियो से उनकी तस्वीर का मिलान करने पर भी स्पष्ट होता है कि वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति डॉ. अब्दुल बशीर ही हैं। इसका अर्थ है कि छात्रों द्वारा हिंदू डीन से इस्तीफ़ा मांगे जाने का दावा सही नहीं है।
इस घटना पर प्रकाशित टाइम्स नाउ, फाइनेंशियल एक्सप्रेस और बिसनेस स्टैण्डर्ड द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट से भी इस बात की पुष्टि होती है कि ढाका यूनिवर्सिटी के कला संकाय से इस्तीफा देने वाले डीन का नाम प्रोफेसर डॉ. अब्दुल बशीर हैं।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि ढाका यूनिवर्सिटी में छात्रों के विरोध के बाद इस्तीफ़ा देने वाले डीन हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम हैं।
Result: Partly False
Sources
Official Website of Dhaka University.
Report by Muslim Mirror on 20th August 2024.
Report by Dhaka Tribune on 19th August 2024.
Report by Times Now World on 20th August 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z