मंगलवार, नवम्बर 5, 2024
मंगलवार, नवम्बर 5, 2024

होमFact Checkएक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मारा दावे के साथ...

एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मारा दावे के साथ स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया। 

वायरल वीडियो में लड़की बुजुर्ग रिक्शा चालक को धक्का देते हुए बोलती है कि आप बीच में कहाँ उतार रहे हो। इसके जवाब में बुजुर्ग रिक्शा चालक बोलता नज़र आ रहा है कि 4 किलोमीटर से कभी दाएं कभी बाएं घुमा रही हैं, तब लड़की बोलती है, ‘मुझे मेरे लोकेशन पर छोड़ो, आप मुझे यहां पर नहीं छोड़ो।’ 

एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘बाप की उम्र के बुजुर्ग रिक्शा वाले को थप्पड़ मारना कहाँ की संस्कृति और रिवाज है? शुक्र मनाओ बाबा जी धक्का ही दिया है कोई आरोप नहीं लगाया है।’ 

Tweet Post
Tweet Post

उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है। 

इस वायरल वीडियो को IPS RK Vij ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बाप की उम्र के मेहनत कश व्यक्ति को थप्पड़ मारना कहाँ की संस्कृति है?

शायद अपनी तो नहीं।’

Tweet Post

उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है। 

Tweet Post

उपरोक्त दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।

एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया
FB Screenshot

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।

एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया
FB Screenshot

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां  देखा जा सकता है।

एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया
FB Screenshot

उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।

Crowdtangle टूल की सहायता से किये गए एक विश्लेषण के अनुसार, इस वीडियो को पिछले 24 घंटे में फेसबुक पर कुल 42 बार पोस्ट किया गया है, जहां कुल 58 इंटरैक्शन (रिएक्शन, कमेंट, शेयर) हैं।

एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया
Screenshot Of Crowdtangle

1 दिसंबर, 2021 को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पानदरीबा इलाके में रिक्शे के किराए को लेकर एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी गई। पिटाई में घायल रिक्शा चालक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। 

3 अगस्त 2021 को livehindustan. com द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, बीते 30 जुलाई को लखनऊ शहर में एक लड़की ने कैब चालक की जमकर पिटाई की। उसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने लड़की को अरेस्ट करने की मांग करते हुए ट्विटर पर हैशटैग #ArrestLucknowGirl ट्रेंड कराया। बाद में पुलिस ने महिला पर लूट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया। 

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया। 

Fact Check/Verification 

एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया, इस दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से इसे कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया, लेकिन हमें इस वीडियो से संबंधित कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली।

एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया
Screenshot

इसके बाद हमने एक की-फ्रेम के साथ कुछ कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए गूगल पर खोजना शुरू किया, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान भी हमें इस वीडियो से संबंधित कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली।

एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया
Screenshot

इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए शेयर किए गए वीडियो को फेसबुक पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें 15 दिसम्बर, 2021 को राजू भारती नामक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। प्राप्त वीडियो को पूरा देखने के बाद पता चला कि यह वही वीडियो है, जिसे ‘एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया
FB Screenshot

प्राप्त पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, This page features fictional videos; All characters appearing in the video are fictitious. The videos made are inspired by true events and are made with a motto to spread social awareness. We anyhow don’t mean to defame, disrespect any religion, caste, nationality, sex, gender or any individual in any manner.

जिसका हिंदी अनुवाद है: इस पेज में केवल काल्पनिक वीडियो पोस्ट किए गए हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे सभी पात्र काल्पनिक हैं। यह वीडियो केवल आजकल समाज में फैले दहशत को देखते हुए बनाया गया है, ताकि इससे हम लोगों को जागरूक कर सकें। पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं हैं, बल्कि इसे बनाने के पीछे हमारा उद्देश्य केवल लोगों में जागरूकता फैलाना है।

प्राप्त पोस्ट के डिस्क्रिप्शन को पढ़ने के बाद मालूम हुआ कि ‘एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह वीडियो जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया एक काल्पनिक वीडियो है।

इसके बाद हमने राजू भारती के फेसबुक पेज को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति और राजू भारती एक ही हैं। 

हमने दोनों तस्वीरों की तुलना की है।

एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया
Screenshot

Conclusion

 

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि ‘एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो जागरूकता के लिए बनाया गया है। इसका वास्तविक घटना से कोई सम्बंध नहीं है।

Result: Misleading

Our Sources

Raju Bharti FB Post

Self Analysis

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular