Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया।
वायरल वीडियो में लड़की बुजुर्ग रिक्शा चालक को धक्का देते हुए बोलती है कि आप बीच में कहाँ उतार रहे हो। इसके जवाब में बुजुर्ग रिक्शा चालक बोलता नज़र आ रहा है कि 4 किलोमीटर से कभी दाएं कभी बाएं घुमा रही हैं, तब लड़की बोलती है, ‘मुझे मेरे लोकेशन पर छोड़ो, आप मुझे यहां पर नहीं छोड़ो।’
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘बाप की उम्र के बुजुर्ग रिक्शा वाले को थप्पड़ मारना कहाँ की संस्कृति और रिवाज है? शुक्र मनाओ बाबा जी धक्का ही दिया है कोई आरोप नहीं लगाया है।’
उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
इस वायरल वीडियो को IPS RK Vij ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बाप की उम्र के मेहनत कश व्यक्ति को थप्पड़ मारना कहाँ की संस्कृति है?
शायद अपनी तो नहीं।’
उपरोक्त ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त दावे को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
उपरोक्त फेसबुक पोस्ट को यहां देखा जा सकता है।
Crowdtangle टूल की सहायता से किये गए एक विश्लेषण के अनुसार, इस वीडियो को पिछले 24 घंटे में फेसबुक पर कुल 42 बार पोस्ट किया गया है, जहां कुल 58 इंटरैक्शन (रिएक्शन, कमेंट, शेयर) हैं।
1 दिसंबर, 2021 को अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पानदरीबा इलाके में रिक्शे के किराए को लेकर एक ई-रिक्शा चालक की पिटाई कर दी गई। पिटाई में घायल रिक्शा चालक को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
3 अगस्त 2021 को livehindustan. com द्वारा प्रकाशित एक लेख के मुताबिक, बीते 30 जुलाई को लखनऊ शहर में एक लड़की ने कैब चालक की जमकर पिटाई की। उसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने लड़की को अरेस्ट करने की मांग करते हुए ट्विटर पर हैशटैग #ArrestLucknowGirl ट्रेंड कराया। बाद में पुलिस ने महिला पर लूट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया।
एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया, इस दावे के साथ वायरल हो रहे वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से इसे कुछ की-फ्रेम्स में बदला। इसके बाद एक की-फ्रेम के साथ गूगल रिवर्स सर्च किया, लेकिन हमें इस वीडियो से संबंधित कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली।
इसके बाद हमने एक की-फ्रेम के साथ कुछ कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए गूगल पर खोजना शुरू किया, लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान भी हमें इस वीडियो से संबंधित कोई भी रिपोर्ट नहीं मिली।
इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड्स का प्रयोग करते हुए शेयर किए गए वीडियो को फेसबुक पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें 15 दिसम्बर, 2021 को राजू भारती नामक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला। प्राप्त वीडियो को पूरा देखने के बाद पता चला कि यह वही वीडियो है, जिसे ‘एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
प्राप्त पोस्ट के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, This page features fictional videos; All characters appearing in the video are fictitious. The videos made are inspired by true events and are made with a motto to spread social awareness. We anyhow don’t mean to defame, disrespect any religion, caste, nationality, sex, gender or any individual in any manner.
जिसका हिंदी अनुवाद है: इस पेज में केवल काल्पनिक वीडियो पोस्ट किए गए हैं। वीडियो में दिखाई दे रहे सभी पात्र काल्पनिक हैं। यह वीडियो केवल आजकल समाज में फैले दहशत को देखते हुए बनाया गया है, ताकि इससे हम लोगों को जागरूक कर सकें। पेज पर पोस्ट किए गए वीडियो किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं हैं, बल्कि इसे बनाने के पीछे हमारा उद्देश्य केवल लोगों में जागरूकता फैलाना है।
प्राप्त पोस्ट के डिस्क्रिप्शन को पढ़ने के बाद मालूम हुआ कि ‘एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह वीडियो जागरूकता के उद्देश्य से बनाया गया एक काल्पनिक वीडियो है।
इसके बाद हमने राजू भारती के फेसबुक पेज को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति और राजू भारती एक ही हैं।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि ‘एक लड़की ने बुजुर्ग रिक्शा चालक को थप्पड़ मार दिया’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो जागरूकता के लिए बनाया गया है। इसका वास्तविक घटना से कोई सम्बंध नहीं है।
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in