मंगलवार, नवम्बर 5, 2024
मंगलवार, नवम्बर 5, 2024

होमFact Checkबॉम्बे हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद रिया चक्रवती ने नहीं किया...

बॉम्बे हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद रिया चक्रवती ने नहीं किया ट्वीट, पैरोडी हैंडल से किया गया ट्वीट हुआ वायरल

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया चक्रवती को बेल दे दी थी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को सशर्त बेल दी है। ऐसे में रिया द्वारा किया गया एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि उनका अपराध क्या था?

28 दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है, आखिर अपराध क्या था?

इस ट्वीट को अब तक 597 लोगों द्वारा रिट्वीट किया गया है और 3000 यूज़र्स ने इसे लाइक भी किया है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

रिया चक्रवती के वायरल हो रहे ट्वीट की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया। सबसे पहले हमने Google Keywords Search की मदद से यह खोजने की कोशिश कि क्या रिया ने जेल से बाहर आने के बाद अपनी बेल से संबंधित कोई ट्वीट किया?  

नीचे देखा जा सकता है कि पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से संबंधित कोई परिणाम नहीं मिला।

28 दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है, आखिर अपराध क्या था?

वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने ट्विटर खंगालना शुरू किया। पड़ताल के दौरान हमें रिया चक्रवर्ती का आधिकारिक ट्विटर हैंडल मिला।  

खोज के दौरान हमने पाया कि रिया के आधिकारिक हैंडल से 16 जुलाई के बाद से कोई ट्वीट नहीं किया गया है। इससे साफ होता है कि वायरल हो रहा ट्वीट रिया द्वारा नहीं किया गया है।

28 दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है, आखिर अपराध क्या था?

वायरल ट्वीट जिस हैंडल से किया गया है अब हमने उसकी ट्विटर प्रोफाइल को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि वायरल ट्वीट रिया चक्रवती के पैरोडी अकाउंट (Parody Account) से किया गया है।

28 दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है, आखिर अपराध क्या था?

नीचे देखा जा सकता है कि रिया के पैरोडी अकाउंट को कई ब्लू टिक हैंडल्स फॉलो करते हैं।

28 दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है, आखिर अपराध क्या था?

दोनों तस्वीरों की तुलना करने पर हमने पाया कि पैरोडी अकाउंट और आधिकारिक हैंडल में कई भिन्नताएं हैं।

28 दिनों तक जेल में रहने के बाद जमानत मिल गई है, आखिर अपराध क्या था?

पहला अंतर- रिया चक्रवती का ट्विटर हैंडल ब्लू टिक वैरिफाइड है जबकि पैरोडी अकाउंट पर लिखा हुआ है कि वह रिया का आधिकारिक अकाउंट नहीं है।

दूसरा अंतर- रिया के पैरोडी अकाउंट की यूज़र आइडी (@tweeter_rhea) है जबकि असली अकाउंट की यूज़र आइडी (@Tweet2Rhea) है। देखा जा सकता है कि दोनों यूज़र आइडी में कई अंतर है।

तीसरा अंतर- पैरोडी हैंडल इस साल जुलाई, 2020 में बनाया गया था जबकि रिया का ब्लू टिक अकाउंट जून, 2009 में बनाया गया था।

चौथा अंतर- ट्विटर पर रिया के 23 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं जबकि पैरोडी अकाउंट के केवल 1200 फॉलोअर्स हैं।

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ट्वीट अभिनेत्री रिया चक्रवती के आधिकारिक हैंडल से नहीं किया गया है। पड़ताल में हमने पाया कि रिया के नाम से वायरल हो रहा ट्वीट पैरोडी अकाउंट से किया गया है।   


Result: False


Our Sources

Twitter https://twitter.com/Tweet2Rhea

Twitter https://twitter.com/tweeter_rhea


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular