सोशल मीडिया पर लुंगी पहने लड़कियों की एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि केरल में एक कॉलेज ने जीन्स बैन कर दिया जिसके बाद लड़कियां लुंगी पहनकर कॉलेज आ गईं.
भारत विविधताओं का देश है और इसी वजह से यहां विभिन्न मतों को मानने वाले लोग रहते हैं. इसी वजह से कई बार किसी विशेष मत को मानने वाले लोगों को यदि कोई चीज पसंद ना आये तो उसे बैन करने की मांग होने लगती है. सिनेमा से लेकर पुस्तक और कार्टून इत्यादि पर रोक लगाने की मांग तो आये दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिलती रहती है. कई बार किसी चीज पर रोक लगाने से संबंधित ये दावे सत्य होते हैं तो वहीं कई बार मामलों पर फेक न्यूज़ भी फैलाई जाती है. कुछ ऐसा ही वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर के साथ हुआ जहां यह दावा किया गया कि केरल के एक कॉलेज में लड़कियों द्वारा जीन्स पहनने पर पाबन्दी लगा दी गई जिसके बाद लड़कियों ने लुंगी पहनकर कॉलेज आना शुरू कर दिया। लड़कियों के इस कदम का कॉलेज प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं था. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इस मामले को पितृसत्ता से जोड़कर भी पेश किया है.
Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले इसे गूगल पर ढूंढा जहां यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर 2016 में भी वायरल हो चुकी है। जिसके बाद कई न्यूज़ तथा सामाजिक संगठनों ने इस दावे को शेयर किया था. गौरतलब है कि यह दावा जब पूर्व में वायरल हुआ था तब भी कई समाचार संस्थानों तथा फैक्ट चेकर्स द्वारा इस तस्वीर का सही आशय स्पष्ट किया गया था.
बता दें कि पूर्व में ‘Times Of India’ तथा ‘She The People’ के द्वारा भी कुछ ऐसा ही दावा किया गया था.
ज्ञात हो कि ‘Times Of India’ ने 29 अक्टूबर, 2020 को उक्त दावे का फैक्ट-चेक किया है। लेकिन उन्होंने ना तो अपनी फैक्ट-चेक रिपोर्ट में अपने दावे का वर्णन किया है और ना ही अपने द्वारा किया गया दावा डिलीट किया है.
अपनी पड़ताल के दौरान हमें 13 अगस्त, 2015 में यूट्यूब पर प्रकाशित एक वीडियो मिला जिसमे वायरल तस्वीर शेयर कर यह जानकारी दी गई है कि 2015 में रिलीज़ हुई ‘Srimanthudu’ नामक मूवी के ‘जागो जागो रे’ गाने में महेश बाबू ने लुंगी पहनी थी जिसके बाद अमेरिका में रह रही उनकी प्रशंसक कुछ लड़कियों ने लुंगी पहनकर महेश बाबू के लुक को सराहा था.
इसके बाद हमें Akhil Akki नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा 12 अगस्त, 2015 को किया गया एक ट्वीट भी मिला जिसमे यह जानकारी दी गई है कि वायरल तस्वीर यूएस में रहने वाले महेश बाबू के फैंस की है.
इसके बाद हमने गूगल पर कस्टम सर्च फीचर की सहायता से वायरल तस्वीर को जनवरी 2015 से लेकर दिसंबर 2015 तक के टाइम फ्रेम के साथ गूगल पर ढूंढा. जहां हमें कुछ आर्टिकल्स और यूट्यूब वीडियोज प्राप्त हुए. गौरतलब है कि गूगल सर्च से प्राप्त सभी परिणामों में यही जानकारी दी गई है कि ये लड़कियां अमेरिका में रहने वाली महेश बाबू की फैंस हैं जिन्होंने Srimanthudu नामक मूवी में महेश बाबू के लुक्स से प्रभावित होकर लुंगी पहनी थी.
https://www.iqlikmovies.com/news/article/2015/08/11/Superstar–s-Lungi-Effect-on-Girls-/10465
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो जाती है कि वायरल तस्वीर में दिख रही लड़कियां केरल के एक कॉलेज प्रशासन द्वारा जीन्स पर पाबन्दी लगाने के बाद लुंगी पहनकर नहीं आई बल्कि वे महेश बाबू की प्रशसंक हैं तथा ‘Srimanthudu’ नामक एक मूवी में उनके रोल से प्रभावित होकर लुंगी पहनी थी.
Result: Misplaced Context
Sources:
YouTube:https://youtu.be/NeqM7QVNRAU
Tweet: https://twitter.com/AkhilAkki77/status/631503775157456896
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in