Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में एक बस और कुछ गाड़ियां नज़र आ रही हैं, साथ ही उसके आस-पास लोग भी नज़र आ रहे हैं। वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो इंदौर में घने कोहरे के कारण हुए एक्सीडेंट का है।
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को Yandex सर्च किया। हमें Kannada Rajanikanth नामक फेसबुक पेज पर नवंबर 2017 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी में लिखा गया है कि ये आगरा-मथुरा एक्सप्रेस-वे का वीडियो है।
इसकी मदद से हमने ट्विटर पर टाइम फ्रेम लगाकर सर्च किया। हमें विनोद आर गुप्ता नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा नवंबर 2017 में किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में जो वीडियो मौजूद है, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से मिलता-जुलता है। इसे यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना का बताया गया है।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें ‘आजतक‘ के यूट्यूब चैनल पर नवंबर 2017 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेस-वे का है। जहां घने कोहरे के कारण 18 कारें एक-दूसरे से आपस में टकरा गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, आसपास खड़े लोग शोर मचाने लगे और ड्राइवरों से धीमे चलने का आग्रह कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो में देवी सरस्वती की तस्वीर पर लात मार रहा व्यक्ति नहीं है मुस्लिम, भ्रामक दावा वायरल
इसके अलावा, News18 द्वारा नवंबर 2017 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी यमुना एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों के आपस में टकराने की खबर मिली। खबर के मुताबिक, यूपी के मथुरा में घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे पर दर्जनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। रिपोर्ट में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला के हवाले से लिखा गया था कि इस दुर्घटना में छोटी कारों से लेकर बड़ी बसें तक शामिल थीं।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि इंदौर में घने कोहरे के कारण हुई दुर्घटना का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो पांच साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है। वीडियो यूपी के यमुना एक्सप्रेस-वे का है।
Our Sources
Facebook Post by a user Kannada Rajanikanth in November 2017
Tweet by a user in November 2017
Youtube Video by AAJ TAK
Report Published by News18
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
February 3, 2025
Komal Singh
January 21, 2025
Komal Singh
August 30, 2024