Fact Check
फैक्ट चेक: मोबाइल की दुकान के नष्ट होने का सीसीटीवी फुटेज रूस में आए भूकंप का नहीं है
Claim
मोबाइल की दुकान के नष्ट होने का सीसीटीवी फुटेज रूस में आए भूकंप का है.
Fact
नहीं, यह वीडियो म्यांमार का है.
सोशल मीडिया पर मोबाइल की दुकान के नष्ट होने का सीसीटीवी फुटेज रूस में आए भूकंप का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो 28 मार्च 2025 को म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के दौरान का है, जिसका केंद्र म्यांमार के ही मांडले शहर के पास सगाइंग क्षेत्र में था.
बुधवार को रूस के पूर्वी कमचटका प्रायद्वीप के पास 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. इस भूकंप का असर अमेरिका के अलास्का और हवाई एवं जापान में भी देखने को मिला. भूकंप के बाद जापान के होक्काइडो प्रांत में करीब 40 सेंटीमीटर ऊंचाई वाली सुनामी लहरें भी आईं, जिसकी वजह से करीब 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.
वायरल वीडियो 21 सेकेंड का है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक मोबाइल दुकान में अचानक झटके आते हैं और वहां रखा सारा सामन जमीन पर गिर जाता है. इस दौरान काउंटर पर बैठी एक महिला भी सामान के नीचे दब जाती है.
इस वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “रूस में 8.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप. जोरदार भूकंप से थर्रा उठा रूस का कमचटका प्रायद्वीप. बड़ी-बड़ी इमारतें, मकान धाराशाई हो गए. भूकंप के कारण अमेरिका, जापान, न्यूजीलैंड और फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी जारी. रूस के लिए ईश्वर से प्रार्थना है”.

Fact Check/Verification
रूस में आए भूकंप के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में हमें कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर Daily Mail News के यूट्यूब अकाउंट से 31 मार्च 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में इसे म्यांमार का बताया गया था. साथ ही वीडियो में 28 मार्च 2025 और 12 बजकर 51 मिनट दोपहर तारीख व समय के रूप में दर्ज थी.

इसके बाद हमने म्यांमार, भूकंप और वीडियो में दिख रहे दृश्यों से जुड़े कीवर्ड्स को सर्च किया. इस दौरान हमें म्यांमार में 28 मार्च 2025 को आए भूकंप से जुड़े वीडियो अपलोड करने वाला एक यूट्यूब अकाउंट मिला.

इसी अकाउंट पर हमें 20 अप्रैल 2025 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद टाइटल में बताया गया था कि यह दृश्य भूकंप की वजह से म्यांमार के टाडा-यू में नष्ट हुई एक दुकान का है. साथ ही वीडियो के डिस्क्रिप्शन में सीसीटीवी फुटेज का क्रेडिट टाडा-यू की एक मोबाइल दुकान Top One Mobile के टिकटॉक अकाउंट को दिया गया था.

हमने वीपीएन की मदद से TOP Mobile के टिकटॉक अकाउंट को खंगाला, तो यह वीडियो वहां 30 मार्च को अपलोड किया गया मिला. वीडियो में देखा जा सकता है कि काउंटर पर बैठी एक महिला माइक पर कुछ गा रही होती है तभी दुकान में अचानक से झटके आते हैं और सारा सामान नीचे गिर जाता है. इस दौरान वह महिला उन सामानों के नीचे दब जाती है.

इस घटना को अलग एंगल से रिकॉर्ड किया गया एक अन्य वीडियो इसी टिकटॉक अकाउंट से 29 मार्च 2025 को अपलोड किया गया था.

इसके अलावा, जांच में हमें Top One Mobile के इसी टिकटॉक अकाउंट पर 1 अप्रैल 2025 को 1 मिनट 55 सेकेंड का अपलोड किया गया एक और वीडियो मिला. इस वीडियो में भूकंप के दौरान सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई दुकान के अलग-अलग फुटेज मौजूद थे. वहीं, वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा गया था, “ यह हमारा टाडा-यू शहर का TopOne मोबाइल शोरूम है. हमारी दुकान सुरक्षित है, लेकिन हमारे शहर के मुख्य इलाके के लिए हमें बहुत दुख है”.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि 28 मार्च 2025 को म्यांमार में आए भूकंप का वीडियो रूस का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Our Sources
Video uploaded by Daily Mail YT account on 31st March 2025
Video uploaded by 2025 Sagaing Earthquake Archive YT account
Videos Uploaded by Tiktok Account toponemobile777
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z