Authors
Claim
यूपी के सहारनपुर में एक चौकी इंचार्ज थाने में शराब पीता हुआ पकड़ा गया.
Fact
ये आदमी चौकी इंचार्ज नहीं है. आदमी चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पी रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और चौकी इंचार्ज को लापरवाही करने पर निलंबित कर दिया गया.
कुर्सी पर बैठकर मुस्कुराते हुए शराब का पैग बना रहे आदमी की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. दावा है कि फोटो यूपी के सहारनपुर की है और ये आदमी एक पुलिस चौकी का इंचार्ज है.
कहा जा रहा है कि सहारनपुर के खाताखेड़ी चौकी के इंचार्ज इमरान कुर्सी पर बैठकर शराब के साथ चखने का आनंद लेते हुए पकड़े गए. ट्विटर और फेसबुक पर ये पोस्ट काफी वायरल है.
Fact Check/Verification
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें 12 मई 2023 की India Today की एक खबर मिली. खबर में फोटो के साथ बताया गया है कि कथित तौर पर पैग बनाते दिख रहे इस आदमी का नाम इमरान है, जो सहारनपुर के खाताखेड़ी चौकी के इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पी रहा था.
फोटो वायरल होने के बाद चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी को जिले के एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया था. शराब पी रहे आदमी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. फोटो होली के समय की बताई जा रही है.
इस मामले पर Dainik Jagran की खबर में बताया गया है कि जिस समय की ये फोटो है उस समय चौकी इंचार्ज और उनकी टीम गश्त पर थे. ऑफिस खुला देखकर इमरान चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठ गया और पैग बनाते हुए फोटो खिचवा ली. ऐसा उसने मोहल्ले में रौब जमाने के लिए किया था.
खोजने पर सामने आया कि इस मामले पर सहारनपुर पुलिस ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है. पुलिस ने लिखा है कि चौकी इंचार्ज को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है और शराब पी रहे आदमी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेजा जा चुका है.
यह भी पढे़… कर्नाटक में मुस्लिमों ने जैन मुनि पर किया हमला? झूठा सांप्रदायिक दावा वायरल
Conclusion
यहां ये बात साफ हो जाती है कि आदमी चौकी इंचार्ज नहीं है, बल्कि वो चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर शराब पी रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और चौकी इंचार्ज को लापरवाही करने पर निलंबित कर दिया गया है.
Result: Partly False
Our Sources
Report of India Today, published on May 12, 2023
Report of Dainik Jagran, published on May 11, 2023
Tweet of Saharanpur Police
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in