Authors
Claim:
शाहीन बाग प्रोटेस्ट में सलमा, नगमा, अर्फा और फासिमा फ्रि बिरयानी और 500 रूपए मिलने के बाद डांस करती दिखीं।
Could someone confirm if this video is from the #CAA_NRCProtests at #ShaheenBagh or nor? pic.twitter.com/WKeL4RlUnO #DeepakChaurasia
— Tarek Fatah (@TarekFatah) January 25, 2020
Verification:
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध लगातार जारी है। दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए भी शाहीन बाग का प्रदर्शन बड़ा मुद्दा बन गया है। इस प्रदर्शन से संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कुछ दिनों से दावा किया जा रहा है कि शाहीन बाग प्रदर्शन में मुस्लिम महिलाएं 500 रुपए और बिरयानी खाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं। ट्विटर पर Tark Fateh नाम के यूज़र ने अपने आधिकारिक हैंडल से इसी से संबंधित एक वीडियो शेयर किया है। वायरल वीडियो में कुछ मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहने हुए डांस करती हुई नज़र आ रहीं है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि शाहीन बाग प्रोटेस्ट में सलमा, नगमा, अर्फा और फासिमा फ्रि बिरयानी और 500 रूपए मिलने के बाद डांस करती दिखीं।
देखा जा सकता है कि बुर्का पहने हुए डांस कर रहीं लड़कियों के वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर किया जा रहा है।
#saheenbagh mai Entertainment me liye new Burka dance… https://t.co/SW8LZD2fRJ
— Anil (@Anil30708784) January 26, 2020
Salma, Nagma, Arfa & Fatima after having free biryani & earning Rs 500 from Shaheen Bagh Protest. #VandeMataram #JaiHind pic.twitter.com/q0WuGvGl2B
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) January 26, 2020
Salma, Nagma, Arfa & Fatima after having free biryani & earning Rs 500 from Shaheen Bagh Protest. #VandeMataram #JaiHind pic.twitter.com/kogkezcFcm
— Modified Gaurav (@Gaurav_Chitresh) January 26, 2020
कुछ टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो को खंगाला। पड़ताल के दौरान YouTube पर हमें कई वीडियो मिले। खोज के दौरान हमने फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रही वीडियो को 2015 का पाया है। पाकिस्तान का यह वीडियो कई सालों से वायरल हो रहा है। 2017 में भी कई चैनलों ने बुर्का डांस के वीडयो को अपलोड किया था।
देखा जा सकता है कि YouTube पर 2015 और 2017 में कई चैनलों द्वारा वायरल वीडियो को अपलोड किया गया था।
हमारी पड़ताल में हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो को 5 साल पुराना पाया है। फेसबुक और ट्विटर पर लोगों को भ्रमित करने के लिए पाकिस्तान में बुर्का पहनकर डांस कर रही मुस्लिम महिलाओं के वीडियो को दिल्ली के शाहीन बाग का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Tools Used:
You Tube Search
Google Search
InVID
Result: Old Video & Misleading
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)