Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सऊदी अरब में हादसे का शिकार हुई उमरा यात्रियों की बस का वीडियो।
यह दावा गलत है। करीब 8 साल पुराना यह वीडियो सऊदी अरब के हालिया बस हादसे का नहीं है।
बीते दिनों सऊदी अरब में उमरा यात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गई थी। आग की चपेट में आने से 42 भारतीय नागरिक मारे गए थे। इस दुखद घटना में धार्मिक यात्रा पर गए एक ही परिवार के 18 सदस्य हताहत हो गए। इसके बाद एक बस में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो को सऊदी अरब बस अग्निकांड का बताकर शेयर किया जा रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “सऊदी अरब में हैदराबाद के उमरा यात्रियों को ले जा रही बस में 42 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई, जिसके बाद बस में आग भड़क गई।” पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। ऐसे अन्य पोस्ट्स यहां और यहां देखें।

सऊदी अरब बस अग्निकांड का बताकर शेयर किए जा रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को गूगल लेंस के जरिए खोजा। इस दौरान Fahad Alhazmi नामक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो मिल गया, जिसे 24 जून 2017 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो में वायरल वीडियो के दृश्य स्पष्ट तौर पर देखे जा सकते हैं। वीडियो में मौजूद अरबी भाषा के कैप्शन में बताया गया है कि अकाबा शार में ईंधन का टैंकर पलटने से लगी भीषण आग में ड्राइवर की जलकर मौत हो गई।
पड़ताल के दौरान okaz.com की वेबसाइट पर प्रकाशित खबर में भी हमें वीडियो के दृश्य दिखाई दिए। इस खबर को 24 जून 2017 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि आभा के अकाबा शार में डीज़ल से भरा टैंकर एक पुल के करीब टनल के पास पलट गया। जिसके चलते टैंकर में आग लग गई। इस घटना में टैंकर चालक की मौत हो गई थी।
पढ़ें- अमित शाह के पैरों में झुकते मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार का यह वायरल वीडियो AI जेनरेटेड है

सऊदी अरब बस अग्निकांड का बताकर वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें alarabiya.net की वेबसाइट पर 24 जून 2017 को प्रकाशित खबर में यह वीडियो मिल गया। इस रिपोर्ट में भी वीडियो को आभा के अकाबा शार में डीज़ल टैंकर में लगी आग का बताया गया है।

हमारी जांच में यह साफ़ हो गया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो करीब 8 साल पुराना है और सऊदी अरब के हालिया बस हादसे से संबंधित नहीं है।
Sources
YouTube Video By @abuazzozy, Dated June 24, 2017
Report By Okaz, Dated June 24, 2017
Report By Al Arabiya, Dated June 24, 2017
Runjay Kumar
December 3, 2025
Runjay Kumar
December 2, 2025
Runjay Kumar
December 1, 2025