Fact Check
इफ्तार में हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
Claim
इफ्तार में हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो.
Fact
वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि मुस्लिम ने इफ्तार में हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट की.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे Prank Buzz नाम के यूट्यूब चैनल द्वारा 6 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया था.
वायरल वीडियो करीब 12 सेकेंड का है, इसमें इस्लामी टोपी पहना एक शख्स इफ्तार में शामिल होने गए भगवाधारी व्यक्ति को वहां से उठा देता है और मारपीट भी करता है. हालांकि, इस दौरान कई लोग बीच बचाव करने की कोशिश करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “ये सि-कुलर “हिन्दू” इफ्तार में शामिल होकर भाई-चारा का “संदेश” देने गया था. चारा बनकर रह गया”.

यह वीडियो इसी तरह के दावे से फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
इफ्तार में हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने के दावे से वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान Prank Buzz नाम के यूट्यूब चैनल से 6 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.

यह वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था और इसमें वायरल वीडियो वाले सभी दृश्य मौजूद थे. करीब 7 मिनट के इस वीडियो के शुरूआती हिस्सों में दो शख्स (जिसमें से एक ने इस्लामी टोपी पहनी है और दूसरे ने भगवा कपड़ा पहना है ) यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि “हमलोग इफ्तार के दौरान हिंदू को भगाने का नाटक करेंगे और देखेंगे कि वहां मौजूद लोग कैसा व्यवहार करते हैं”.
वीडियो में जब उक्त शख्स भगवा कपड़े पहने हुए व्यक्ति को बाहर निकालने और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश करता है, तो वहां मौजूद लोग बीच-बचाव कर मारपीट करने वाले शख्स को ही भगा देते हैं. इसके बाद अंत में वे दोनों वहां मौजूद लोगों के सामने भी स्वीकार करते हैं कि हम एक प्रैंक कर लोगों का रिएक्शन देखने की कोशिश कर रहे थे.
जांच में हमने इस चैनल पर मौजूद अन्य वीडियो को भी देखा तो हमें वे दोनों ही शख्स कई अन्य वीडियो में भी देखने को मिले, जो वायरल वीडियो में भी मौजूद हैं. इसके अलावा, हमने यह भी पाया कि अधिकांश वीडियो के टाइटल में प्रैंक या सोशल एक्सपेरीमेंट लिखा हुआ था.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि इफ्तार में हिंदू व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने के दावे से वायरल हो रहा यह वीडियो असल नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड है.
Our Sources
Video Uploaded by Prankbuzz YT on 6th April 2024
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z