Authors
Claim
बस में दो युवकों ने लड़की से छेड़खानी की.
Fact
यह वीडियो स्क्रिप्टेड है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बस में मौजूद दो युवक एक लड़की से छेड़खानी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को असल मानकर और दिल्ली का बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे अमन बेनीवाल नाम के एक क्रिएटर द्वारा तैयार किया गया है.
वायरल वीडियो करीब एक मिनट का है, जिसमें बस में मौजूद दो युवक एक लड़की से छेड़खानी करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान जब बस में मौजूद एक शख्स उन लोगों को रोकने की कोशिश करता है तो वे युवक उससे ही भिड़ जाते हैं.
वीडियो को असल मानकर वाले दावे के साथ X पर शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें अंकित बेनीवाल नाम के यूट्यूब अकाउंट से 23 फरवरी 2023 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला. यह वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है और इसमें करीब 1 मिनट से वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद हैं.
करीब 13 मिनट लंबे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक बस में एक लड़की के साथ छेड़खानी करते हैं और एक शख्स उनलोगों की हरकत को कैमरे में कैद कर रहा होता है. इसके बाद वह शख्स उठकर उनलोगों की हरकत को रोकता है. फिर छेड़खानी करने वाले युवकों की पिटाई करता है. इस दौरान लड़की अपने साथ हुई आपबीती बताती है और फिर लड़की भी उन युवकों को थप्पड़ मारती है. इसके बाद दोनों युवक लड़की से माफ़ी मांगते हैं.
हालांकि इसी दौरान करीब 27 सेकेंड पर हमें एक डिस्क्लेमर मिला, जिसमें बताया गया था कि यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है और इसे बनाने वालों की मंशा किसी के भी भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं है.
इस दौरान हमें इसी चैनल पर कई अन्य वीडियोज भी मिले, जिनमे इसी तरह के डिसक्लेमर्स मौजूद थे.
जांच में हमें अमन बेनीवाल का फेसबुक अकाउंट भी मिला, जहाँ इसी तरह के कई विडियो मौजूद हैं. फेसबुक अकाउंट पर अमन बेनीवाल ने खुद को डिजिटल क्रिएटर बताया है.
हमने अपनी जांच में अमन बेनीवाल से संपर्क करने की भी कोशिश की है, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है और इसे अमन बेनीवाल नाम के एक क्रिएटर द्वारा तैयार किया गया है.
Result: False
Our Sources
Video published by Aman Beniwal’s YouTube channel on 23 February 2023
Info available on Aman Beniwal’s Facebook page
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z