Fact Check
क्या 2 अगस्त 2025 को लगने वाला है पूर्ण सूर्य ग्रहण? जानें सच
Claim
2 अगस्त 2025 को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने वाला है.
Fact
नहीं, किसी भी स्पेस संस्था ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की है.
सोशल मीडिया पर एक दावा काफी वायरल है, जिसमें कहा जा रहा है कि 2 अगस्त 2025 को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने वाला है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि NASA और IMCCE जैसी स्पेस संस्थाओं ने 2 अगस्त 2025 को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने को लेकर कोई भविष्यवाणी नहीं की है.
वायरल दावे में कहा जा रहा है कि 2 अगस्त 2025 को दुनिया का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लगेगा और यह 100 सालों में पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. इस दौरान 6 मिनट तक पृथ्वी के कुछ हिस्से अंधेरे में पूरी तरह से छिप जायेंगे.
इस दावे को सोशल मीडिया पर कई X अकाउंट और फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है.

Fact Check/Verification
2 अगस्त 2025 को पूर्ण सूर्यग्रहण लगने के वायरल दावे की जांच में सबसे हमने पहले अमेरिकी संस्था नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की वेबसाइट को खंगाला. इस दौरान हमें वेबसाइट पर आने वाले कुछ दिनों में लगने वाले सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण की जानकारी मिली.

नासा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर 2025 को आंशिक सूर्य ग्रहण, 17 फरवरी 2026 को वलयाकार सूर्य ग्रहण और 12 अगस्त 2026 को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा.
इसी तरह हमें नासा के प्रसिद्ध एस्ट्रोफिजिसिस्ट रहे फ्रेड एस्पेनक की वेबसाइट eclipsewise पर भी 2025 में लगे और लगने वाले सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण की असल तारीख एवं भविष्यवाणी मिली. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 2025 में 29 मार्च को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था और आने वाले 21 सितंबर को भी आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा.

जांच में हमें फ्रांस की संस्था IMCCE जो एस्ट्रोनोमिकल डेटा विश्लेषण के लिए जानी जाती है, उनकी वेबसाइट पर भी 2025 में लग चुके और भविष्य में लगने वाले सूर्यग्रहण की जानकारी मिली.

इस वेबसाइट पर भी बताया गया था कि 29 मार्च 2025 को आंशिक सूर्य ग्रहण लगा था और 21 सितंबर 2025 को भी आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा.

अभी तक मिली जानकारी के आधार पर यह तो स्पष्ट हो गया कि 2 अगस्त 2025 को आशिंक/वलयाकार या पूर्ण सूर्यग्रहण लगने की कोई भविष्यवाणी किसी भी विश्वसनीय संस्था ने नहीं की है. हालांकि, इस दौरान हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या आने वाले वर्षों में 2 अगस्त को पूर्ण सूर्यग्रहण की भविष्यवाणी की गई है?
इस दौरान हमें नासा से ही जुड़ी एक अन्य वेबसाइट पर 2030 तक के सूर्यग्रहण की जानकारी मिली, जिसमें बताया गया है कि 2 अगस्त 2027 को पूर्ण सूर्यग्रहण लग सकता है. इसका समय करीब 6 मिनट 23 सेकेंड तक हो सकता है. यह सूर्यग्रहण अफ्रीका, यूरोप, मध्य पूर्व, दक्षिण और पश्चिमी एशिया में दिख सकता है.

क्यों होता है सूर्यग्रहण और यह कितने प्रकार के होते हैं?
सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य एक सीधी रेखा में आ जाते हैं. इस दौरान चंद्रमा सूर्य की रोशनी को धरती पर पहुंचने से रोक देता है, जिससे पृथ्वी के कुछ हिस्सों में अंधेरा हो जाता है. सूर्य ग्रहण मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं. पहला आंशिक सूर्य ग्रहण, दूसरा वलयाकार सूर्यग्रहण और तीसरा पूर्ण सूर्यग्रहण. इसके अलावा एक संकर ग्रहण भी होता है जो काफी दुर्लभ होता है.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि 2 अगस्त 2025 को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने का वायरल दावा भ्रामक है. नासा सहित कई अन्य संस्थाओं ने 2 अगस्त 2027 को पूर्ण सूर्य ग्रहण लगने की भविष्यवाणी की है.
Our Sources
Info available on NASA Website
Info available on eclipsewise Website
Info available on IMCCE Website
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z