भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 19 मार्च को 9 महीने बाद पृथ्वी पर लौट आई हैं। सुनीता विलियम्स के पृथ्वी पर लौट आने की ख़बरों के बीच खुशी मानते हुए उनका एक वीडियो वायरल है। दावा किया गया है कि जब अंतरिक्ष यान उन्हें वापस लेने स्पेस सेंटर पहुंचा तो वह खुशी से झूम उठीं।
19 अप्रैल 2025 को शेयर किये गए वीडियो में सुनीता विल्लियम्स अंतरिक्ष यान के अंदर ख़ुशी से झूमती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा है, “यह देखिए जब सुनीता विलियम को लाने के लिए कैप्सूल उनके स्पेस स्टेशन पर पहुंचा तब वह पूरे 9 महीने के बाद इंसानों को देखकर कितना खुश हो गई थी और खुशी से किस तरह से झूमने लगी।”
ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या लखनऊ में पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई मुस्लिम ई-रिक्शा चालक की मौत? यहाँ जानें सच
Fact Check/Verification
पृथ्वी पर लौटने की खुशी मनाती सुनीता विलियम्स के दावे से वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 7 जून 2024 को डीएनए द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का एक दृश्य फीचर इमेज के रूप में मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो सुनीता विलियम्स के अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पहुंचने के समय का है।

जांच में आगे यह वीडियो हमें 7 जून 2024 को नासा द्वारा की गई एक्स पोस्ट में नजर आया। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है “वह एहसास जब आप स्टेशन पर वापस आते हैं! @NASA_Astronauts बुच विल्मोर और सुनी विलियम्स का @Space_Stationक्रू द्वारा @BoeingSpace #Starliner की पृथ्वी से पहली क्रू यात्रा के बाद स्वागत किया गया।”
7 जून 2024 को ‘द हिन्दू’ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को ले जा रहा बोइंग स्टारलाइनर, 6 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सुरक्षित रूप से जुड़ गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने का जश्न मनाने के लिए उन्होंने थोड़ा नृत्य किया और आई.एस.एस. पर मौजूद सात अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को गले लगाया।

पढ़ें: उत्तराखंड में ईद की खरीदारी मुस्लिम दुकानदारों से करने की अपील करते बिलबोर्ड की यह तस्वीर फर्जी है
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि जून 2024 में स्पेस सेंटर पहुँचने का वीडियो सुनीता विलियम्स के पृथ्वी पर लौटने की खुशी का बताकर वायरल है।
Sources
DNA report, June 7, 2024
X post, NASA, June 7, 2024
Hindu Report, June 7, 2024