Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि अगर उनकी अगली फिल्म पठान फ्लॉप हुई तो उन्हें अपना घर बेचना पड़ेगा.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बॉलीवुड के बड़े नामों में से एक है. बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई सफल फिल्में दे चुके शाहरुख खान अपने लीक से हटकर बोलने की स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. 1988 में फौजी नामक एक टेलीविज़न सीरीज से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा पाने में असफल रही हैं. ऐसे में शाहरुख खान को अपनी अगली फिल्म पठान से काफी उम्मीदें हैं.
निर्देशक और लेखक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान अगले साल जनवरी में रिलीज़ हो सकती है. शाहरुख खान के समर्थकों ने फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए कई सोशल मीडिया पोस्ट्स शेयर किये हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि अगर उनकी अगली फिल्म पठान फ्लॉप हुई तो उन्हें अपना घर बेचना पड़ेगा.
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा उनकी अगली फिल्म पठान फ्लॉप होने पर अपना घर बेचने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए, हमने ‘शाहरुख खान ने कहा पठान फ्लॉप हुई तो मुझे अपना घर बेचना पड़ेगा’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. बता दें कि इस प्रक्रिया में हमें एक भी ऐसी मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके.
वायरल दावे को लेकर अंग्रेजी मीडिया द्वारा प्रकाशित किसी लेख की तलाश में हमने ‘Shah Rukh Khan says he will have to sell Mannat if Pathan does not perform well’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें शाहरुख खान के घर यानि मन्नत की कीमत से लेकर अन्य कई विषयों पर प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. हालांकि, हमें वायरल दावे से संबंधित कोई भी लेख प्राप्त नहीं हुआ.
शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेता द्वारा इतना सनसनीखेज बयान देने के बाद भी किसी मीडिया संस्थान द्वारा इस विषय पर कोई रिपोर्ट प्रकाशित ना करने की वजह से हमें वायरल दावा फर्जी प्रतीत हुआ.
कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से सर्च करने पर हमें अभिनेता शाहरुख खान द्वारा 20 अक्टूबर, 2020 को शेयर किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ. इस ट्वीट में शाहरुख ने एक सोशल मीडिया यूजर के मजाकिया अंदाज में मन्नत (शाहरुख खान का घर) बेचे जाने संबंधित सवाल का जवाब देते हुए अपने घर को बेचने की बात को खारिज कर दिया था.
वायरल दावे को लेकर शाहरुख खान का पक्ष जानने के लिए हमने उनकी टीम से संपर्क साधने का प्रयास किया है. यह लेख लिखे जाने तक उनकी टीम की तरफ से हमें कोई जवाब प्राप्त नहीं हुआ है. इस संबंध में कोई भी नई जानकारी प्रकाश में आने पर हम अपने लेख को अपडेट कर वह जानकारी शामिल करेंगे.
फैक्ट-चेकिंग संस्था विश्वास न्यूज़ ने Red Chillies Entertainment के एक प्रवक्ता से बात की, जहां उन्होंने इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया है.
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि शाहरुख खान द्वारा उनकी आगामी फिल्म पठान के फ्लॉप होने पर अपना घर बेच देने की बात कहने का दावा करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट्स गलत हैं. असल में शाहरुख खान ने ऐसी कोई बात नहीं कही है.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
March 24, 2025
Komal Singh
December 20, 2024
Saurabh Pandey
August 23, 2023