Fact Check
शाहरुख खान की पुरानी फिल्मों पर दर्शकों द्वारा दी गई प्रतिक्रिया को ‘पठान’ के नाम पर शेयर कर फैलाया गया भ्रम
अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इसी के साथ फिल्म देखकर सिनेमा हॉल से बाहर निकले लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हैं। दावा किया जा रहा है कि फिल्म ‘पठान’ को लेकर लोगों ने नकरात्मक प्रतिक्रिया दी है।
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो-1
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसे ध्यान से सुना। इसमें पठान की आलोचना के साथ ही डायरेक्टर इम्तियाज अली के बारे में भी बात हो रही है, जबकि पठान फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं। वहीं, इम्तियाज अली ने शाहरुख खान की ‘जब हेरी मेट सेजल’ फिल्म का निर्देशन किया था।
इससे साफ है कि वायरल वीडियो में ‘पठान’ फिल्म को लेकर बात नहीं हो रही है। इसके बाद हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। एक कीफ्रेम को Yandex की मदद से रिवर्स सर्च किया। हमें Ahmed Raza नाम के यूट्यूब चैनल पर 31 मई 2017 को अपलोड किए गए वीडियो में वायरल वीडियो का अंश दिखाई दिया, जिससे पता चला कि यह वीडियो शाहरुख खान और इम्तियाज अली की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ का एक रिव्यू है।
यूट्यूब पर कुछ कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमें Viral Bollywood के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी पांच साल पहले अपलोड किए गए एक वीडियो में वायरल वीडियो का अंश मिला। यहां दी गई जानकारी के अनुसार, वीडियो में नज़र आ रहा व्यक्ति फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है।
वायरल वीडियो-2
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर इसमें फिल्म ‘ZERO’ का पोस्टर नज़र आया। बता दें, आनंद एल राय के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘ZERO’ चार साल पहले रिलीज हुई थी। इसके अलावा, हमें वायरल वीडियो में ‘Filmy Fever’ का लोगो भी नज़र आया।

हमने ‘Filmi Fever’ के यूट्यूब चैनल पर फिल्म ‘Zero’ का रिव्यू् सर्च किया। हमें चार साल पुराना वीडियो मिला, जिसमें वायरल वीडियो का अंश मौजूद है।
यह भी पढ़ें: ‘पठान’ का बॉयकॉट करने वालों को शाहरुख खान ने दिया संदेश? छह साल पुराना है ये वीडियो
Conclusion
इस तरह से यह स्पष्ट है कि शाहरुख खान की पिछली फिल्मों को लेकर दर्शकों द्वारा दिए गए रिव्यू को फिल्म ‘पठान’ से जोड़कर गलत दावा शेयर किया जा रहा है।
Rating: False
Our Sources
Youtube Video by Ahmed Raza Uploded in December, 2017
Youtube Video by Viral Bollywood Uploaded in August 2017
Youtube Video by Filmi Fever Uploaded in December 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in