फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ अगले महीने सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उससे पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे शेयर कर शाहरुख को पाकिस्तान प्रेमी बताया जा रहा है और उनकी फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है। वीडियो में शाहरुख कह रहे हैं, ‘मैं भी एक पठान हूं और जब पाकिस्तान जीतता है तो मुझे लगता है कि मेरा वालिद जीत गया।’


दरअसल, शाहरुख खान की आगमी फिल्म ‘पठान’ के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए फिल्म के बॉयकॉट की अपील की है। इस मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी बयान जारी कर फिल्म के रिलीज पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने शाहरुख खान को लेकर कई दावे किए हैं, इनमें से कुछ दावों का फैक्ट चेक हमने किया है, जिन्हें आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से इस वीडियो को यूट्यूब पर खोजा। हमें ShahrukhsFANSCLUB के यूट्यूब चैनल पर 11 साल पहले अपलोड किया गया एक वीडियो मिला, जहां वायरल हो रहे वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
इस वीडियो में शाहरुख खान कह रहे हैं, “एक बात मैं आप लोगों को बताना चाह रहा हूं यार। दरअसल, मेरे वालिद पाकिस्तान (पेशावर) से हैं। मैं भी पठान हूं, लगता नहीं हूं, तबियत मेरी नासाज रहती है, लेकिन मैं भी पठान हूं। थोड़ी हाइट कम है मेरी। और ये मैं कोई विवाद खड़ा करने के लिए नहीं कह रहा। जब आप लोग जीतते हैं तो मुझे लगता है वालिद की साइड जीत गई, और जब हमारी इंडिया जीत गई तो लगता है कि अम्मी की साइड जीत गई। मेरे वालिद का इंतकाल बहुत जल्दी हो गया वर्ना मैं चाह रहा था कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिलाओं से भी शादी कर लेते तो सारी साइड जीतती तो मैं खुश रहता। हालांकि, खेल का पूरा मकसद केवल जीत या हार नहीं है, ये एक खेल भावना होती है जिसके लिए आप लोग खेलते हैं। मैं पाकिस्तान और भारत के अलावा सभी टीमों का धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि आप सभी बहुत बेहतरीन हैं।” इससे साफ है कि शाहरुख खान के पूरे बयान से केवल आधे हिस्से को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।
पड़ताल के दौरान हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। हमें Dailymotion के पेज पर 2007 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इसमें भी लगभग चार मिनट 19 सेकेंड से वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह कार्यक्रम लखनऊ में 2007 में सहारा परिवार द्वारा आयोजित कराया गया था। उस वक्त भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि शाहरुख खान के 15 साल पुराने बयान का आधा हिस्सा शेयर कर भ्रम फैलाया जा रहा है। शाहरुख खान ने क्रिकेट में पाक के जीतने पर खुशी मिलने की बात तो कही थी, लेकिन वीडियो में आगे भारत के जीतने पर भी खुश होने का जिक्र किया था।
Result: Missing Context
Our Sources
Video Uploaded by ShahrukhsFANSCLUB in 2012
Video Uploaded by DailyMotion in 2007
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]