बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर बवाल मचा हुआ है. इस फिल्म के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ में अदाकारा दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकनी पहने नजर आ रही हैं. इसी पर लोग आपत्ति जता रहे हैं कि दीपिका ने भगवा रंग की बिकनी पहनकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक अन्य वीडियो भी वायरल है जिसे पठान फिल्म का एक सीन बताया जा रहा है. वीडियो के जरिए शाहरुख खान पर लोग निशाना साध रहे हैं कि ‘पठान’ में उन्होंने भी भगवा रंग का अपमान किया है.

फिल्म का सीन जेल का है, जहां शाहरुख खान और अदाकारा प्रियंका चोपड़ा बातचीत कर रहे हैं. शाहरुख भगवा रंग की ड्रेस पहने हुए हैं और प्रियंका से कह रहे हैं कि उन्हें इस यूनिफॉर्म का रंग पसंद नहीं है. प्रियंका और शाहरुख के बीच हो रही बातचीत कुछ इस तरह है,
प्रियंका चोपड़ा: बहुत इंतजार किया है मैंने इस दिन का, कैसा लग रहा है यहां, इस जेल में?
शाहरुख खान: या इट्स ओके, बस इस यूनिफार्म के कलर से नाखुश हूं.
पठान फिल्म का सीन बता कर इस वीडियो को फेसबुक और टि्वटर पर सैकड़ों लोग शेयर कर चुके हैं. इस सीन से नाखुश यूजर्स ‘पठान’ को बॉयकॉट करने की अपील कर रहे हैं.
Fact Check/Verification
इस वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें 7 मिनट लंबा एक वीडियो मिला जिसे शाहरुख की फिल्म ‘डॉन 2’ का सीन बताया गया है. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा भी मौजूद है.
डॉन 2 के प्रोड्यूसर एक्सेल मूवीस ने भी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर फिल्म का एक सीन शेयर किया है. इस सीन में भी वायरल वीडियो वाला हिस्सा 2 मिनट 15 सेकंड के बाद देखा जा सकता है.

यह सीन एक जेल में दर्शाया गया है. पूरा सीन देखने पर ऐसा लगता है कि भगवा रंग की यूनिफार्म कैदियों का ड्रेस कोड है. सीन में 38वे सेकंड के बाद शाहरुख जेल के संदर्भ में मलेशिया का जिक्र कर रहे हैं. हमें मलेशिया की ऐसी कुछ रिपोर्ट्स भी मिलीं जिनमें कैदी भगवा रंग की कपड़े पहने ही दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें…बल्लेबाज ईशान किशन पर 7 करोड़ का जुर्माना लगने का दावा करता ये पोस्ट फर्जी है
Conclusion
हमारी पड़ताल में इस बात की पुष्टि हो जाती है कि शाहरुख खान की फिल्म का यह सीन ‘पठान’ का नहीं है. सीन 2011 में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म डॉन 2 का है.
Rating: False
Our Sources
YouTube video of Excel Movies, uploaded on February 12, 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]