Fact Check
Fact Check: क्या शिरडी साईं ट्रस्ट ने हज समिति को दान में दिए 35 करोड़ रुपए? फर्जी है यह दावा
Claim
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि शिरडी साईं ट्रस्ट ने हज समिति को 35 करोड़ रुपए का दान दिया है.

Fact
शिरडी साईं ट्रस्ट द्वारा हज समिति को 35 करोड़ रुपए का दान देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा गुजराती और अंग्रेजी भाषाओं में की गई है. हमारी पड़ताल के अनुसार, ETV Bharat Marathi द्वारा 24 अप्रैल, 2023 को प्रकाशित लेख में साई संस्थान ट्रस्ट के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि हज समिति को दान देने का यह दावा पूरी तरह से गलत है. साई संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने प्रकाशन को बताया कि संस्थान में इस तरह के किसी भी दान कोष की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान से किसी ने दान की मांग नहीं की है ऐसे में किसी को दान देने या ना देने का सवाल ही नहीं उठता.

दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने शिरडी साई ट्रस्ट के PRO (जनसूचना अधिकारी) से बात की. उन्होंने हमें जानकारी दी कि किसी हज समिति को इस तरह का कोई दान नहीं दिया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि शिरडी साईं ट्रस्ट द्वारा हज समिति को 35 करोड़ रुपए का दान देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है.
Result: False
Our Sources
Report By ETV Bharat, Dated April 24, 2023
Conversation With RPO Of Shirdi Sai Temple Trust
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in