Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में फंसी भारतीय वायुसेना पायलट शिवांगी सिंह का है।
यह दावा फ़र्ज़ी है।
Claim
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में पकड़ी गई भारतीय वायुसेना पायलट शिवांगी सिंह का वीडियो।

एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
पढ़ें: लेबनान की मस्जिद पर हुए धमाके का पुराना वीडियो, भारत द्वारा पाकिस्तान पर किये गए हमले का बताकर वायरल
Fact
भारत पाकिस्तान संघर्ष के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में फंसी भारतीय वायुसेना की पायलट शिवांगी सिंह का बताकर वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 16/17 मार्च 2025 को किये गए पोस्ट्स में नजर आया। चूँकि, यह वीडियो मार्च से इंटरनेट पर मौजूद है, इसलिए यह स्पष्ट है कि यह 6/7 मई 2025 के बाद शुरू हुए भारत-पाक संघर्ष से जुड़ा नहीं है।
हमने पाया कि यह वीडियो 17 मार्च 2025 को @Himachal Dastak नामक फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था। पोस्ट के कैप्शन में बताया गया था कि यह कुल्लू के डोभी में पैराग्लाइडिंग साइट पर तेज तूफ़ान के कारण बिजली की तारों में लटके पैराग्लाइडर पायलट का वीडियो है। कैप्शन में बताया गया है कि पैराग्लाइडर पायलट को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया था। ऐसे अन्य पुराने पोस्ट्स यहाँ और यहाँ देखें।


ज्ञात हो कि शिवांगी सिंह भारतीय वायु सेना में तैनात हैं। वे राफेल उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट हैं।
पीआईबी फैक्ट चेक ने भी एक्स पोस्ट के जरिये भारतीय वायुसेना पायलट शिवांगी सिंह के पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने के दावे का खंडन किया है।

जांच में हमने पाया कि भारतीय वायुसेना पायलट शिवांगी सिंह के पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने के फ़र्ज़ी दावे के साथ पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें: पाकिस्तान पर भारत के हमले का बताकर वायरल हुआ यह वीडियो गाज़ा का है
Sources
Post by PIB Facty Check on 10th May. 2025.
Facebook post by @Himachal Dastak on 17th March 2025.
Salman
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
JP Tripathi
November 26, 2025