Authors
Claim
मुख्यमंत्री ना बन पाने से दुखी शिवराज सिंह चौहान फूट-फूट कर रोने लगे.
Fact
यह दावा भ्रामक है. असल में शिवराज सिंह चौहान अपनी दत्तक पुत्री भारती वर्मा के साल 2019 में निधन के बाद फफक-फफक कर रो पड़े थे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ना बन पाने से दुखी शिवराज सिंह चौहान फूट-फूट कर रोने लगे.
कई दिनों की सियासी अटकलों पर विराम लगाते हुए भाजपा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की घोषणा कर दी है. उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव लगभग 16 वर्षों से सूबे की कमान संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान की जगह लेंगे. मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री ना बन पाने के बाद शिवराज सिंह चौहान फूट-फूट कर रोने लगे.
Fact Check/Verification
मुख्यमंत्री ना बन पाने से दुखी शिवराज सिंह चौहान के फूट-फूट कर रोने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए ‘रोने लगे शिवराज सिंह चौहान’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
News Tak द्वारा 19 जुलाई 2019 को प्रकाशित यूट्यूब वीडियो के अनुसार, शिवराज सिंह चौहान अपनी दत्तक पुत्री के निधन के बाद फूट-फूटकर रोने लगे थे.
उपरोक्त जानकारी की सहायता से ‘शिवराज सिंह चौहान अपनी दत्तक पुत्री के निधन के बाद फूट-फूटकर रोने’ कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि कई अन्य मीडिया संस्थानों ने भी इस वीडियो को प्रकाशित किया है.
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने भारती वर्मा नामक युवती को गोद लिया था, जिनका साल 2019 के जुलाई माह में निधन हो गया था.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मुख्यमंत्री ना बन पाने से दुखी शिवराज सिंह चौहान के फूट-फूट कर रोने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में शिवराज सिंह चौहान अपनी दत्तक पुत्री भारती वर्मा के साल 2019 में निधन के बाद फफक-फफक कर रो पड़े थे.
Result: False
Our Sources
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z