Claim
सोशल मीडिया पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये सिद्धू मूसेवाला का आखिरी इंटरव्यू है।
दरअसल, पंजाब के मानसा में बीते रविवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने ली है।
दावे की पड़ताल करने के दौरान हमने वीडियो का एक फ्रेम बनाया और उस फ्रेम को इनविड टूल की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यूट्यूब पर Polly Buzz नामक यूट्यूब चैनल पर अगस्त 2020 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में सिद्धू मूसेवाला अपने ऊपर लगने वाले आरोपों और उनसे जुड़े विवादों पर चर्चा कर रहे हैं। Polly Buzz के चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में 2 मिनट 40 सेकेंड से वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
इसके अलावा ये वीडियो उस वक्त कई यूट्यूब चैनलों ने अपलोड किया था, जिन्हें आप यहां देख सकते हैं। इससे स्पष्ट है कि गायक सिद्धू मूसेवाला का ये आखिरी इंटरव्यू नहीं है।
पड़ताल के दौरान हमने ‘सिद्धू मूसेवाला इंटरव्यू’ गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें Youtube Channel Onair पर सिद्धू मूसेवाला का इंटरव्यू मिला जो कि उन्होंने 26 मई 2022 को दिया था। इसके अलावा, अमर उजाला द्वारा 30 मई 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दो दिन पहले अपने गानों पर उठे विवादों को लेकर सिद्धू ने अमर उजाला को एक टेलिफोनिक इंटरव्यू दिया था।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सिद्धू मूसेवाला का आखिरी इंटरव्यू नहीं है।
Result: False Context/False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in