Fact Check
Fact Check: सिक्किम में बादल फटने के नाम पर शेयर किया गया ऑस्ट्रिया का पांच साल पुराना वीडियो
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसे सिक्किम में बादल फटने का बताया जा रहा है.

Fact
सिक्किम में बादल फटने का बताकर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि ऑस्ट्रिया का है.

News18 द्वारा 24 मई, 2022 को प्रकाशित लेख में एक यूट्यूब वीडियो का लिंक मौजूद है, वायरल क्लिप इसी वीडियो का एक हिस्सा है.

News18 के लेख में जिस यूट्यूब वीडियो का लिंक दिया गया है, उसे Peter Maier नामक फोटोग्राफर द्वारा 12 जून, 2018 को प्रकाशित किया गया है. वीडियो के विवरण के अनुसार, यह ऑस्ट्रिया के Millstätter See नामक झील का है.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने भी 26 जून, 2018 को यही वीडियो शेयर किया था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सिक्किम में बादल फटने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह वीडियो ऑस्ट्रिया का है, जिसे Peter Maier नामक फोटोग्राफर द्वारा 12 जून, 2018 को प्रकाशित किया गया था.
Result: False
Our Sources
Report published by News18 on 24 May, 2022
YouTube video published on 12 June, 2018
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z