Authors
Claim
नमाज़ अदा करते हुए चंद्रबाबू नायडू का हालिया वीडियो।
एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें एएनआई के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 16 जून 2018 को शेयर किये गए 1 मिनट 28 सेकेंड लंबे वीडियो में वायरल क्लिप वाला हिस्सा नजर आया। यूट्यूब वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘सीएम नायडू ने ईद-उल-फितर के अवसर पर नमाज अदा की।’
जांच के दौरान हमें ANI के एक्स अकाउंट से 16 जून 2018 को पोस्ट किए गए ट्वीट में वीडियो से मिलती हुई तस्वीरें मिलीं। पोस्ट के कैप्शन में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विजयवाड़ा के गांधी नगर स्टेडियम में ईद उल फितर के मौके पर नमाज अदा की।
कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें जून 2018 में वायरल वीडियो की तस्वीरों के साथ प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स को यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
16 जून 2018 को ‘द सियासत डेली’ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ईद-उल-फितर पर विजयवाड़ा के म्यूनिसिपल ग्राउंड में मुसलमानों के साथ नमाज अदा की। इस दौरान उन्होंने मुस्लिमों के साथ सफ़ेद टोपी पहन रखी थी। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उर्दू में मुसलमानों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे राज्य के लिए हरसंभव मदद तथा लोगों की समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं।
पढ़ें: अग्निपथ योजना में बदलाव का दावा करने वाला वायरल दस्तावेज फर्जी है
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वर्ष 2018 में एन. चंद्रबाबू नायडू द्वारा ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज पढ़ने के वीडियो को हालिया दिनों का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Youtube video by ANI on 16th June 2018.
X post by ANI on 16th June 2018.
Report by Aajtak on 16th June 2018.
Report by Jansatta on 16th June 2018.
Report by Siyasat Daily on 16th June 2018.Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z