Claim
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने के आरोपों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। दावा है कि स्मृति की बेटी के रेस्टोरेंट में बीफ और पोर्क परोसा जा रहा है। वायरल पोस्ट में एक रेस्टोरेंट के मेन्यू की तस्वीर है, जिसमें बीफ और पोर्क का जिक्र है। कहा जा रहा है कि ये वही Silly Souls Cafe का मेन्यू है जिसे स्मृति की बेटी चलाती हैं।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Silly Souls के मेन्यू को Zomato पर सर्च किया। इस दौरान हमें जो मेन्यू की तस्वीरें नज़र आई वो वायरल तस्वीर से काफी अलग है। इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें eazydinner नामक वेबसाइट पर एक तस्वीर मिली जोकि गोवा के Radisson Blu Resort में मौजूद Upper Deck रेस्टोरेंट की है। इस वेबसाइट पर मिली तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर दोनों लगभग एक हैं। दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक विश्लेषण करने पर स्पष्ट है कि दोनों तस्वीरों में लिखा मेन्यू एक है।
इसके साथ ही हमें Zomato की वेबसाइट पर भी एक तस्वीर मिली जिसे गोवा के Upper Deck रेस्टोरेंट का बताया गया है। दोनों तस्वीरों लगभग एक जैसी हैं।

इसके अलावा Upper Deck के एक कर्मचारी ने मीडिया वेबसाइट लल्लनटॉप को बताया कि, “ये हमारे रेस्टोरेंट की तस्वीर है। हालांकि यह मेन्यू एक साल पुराना है। नए मेन्यू में बीफ को हटा दिया गया है और अब बीफ के लिए मेन्यू से अलग ऑर्डर देना पड़ता है।”
इस तरह स्पष्ट है कि वायरल हो रही मेन्यू की ये फोटो Silly Souls Cafe की नहीं है। हालांकि, हम Silly Souls Cafe रेस्टोरेंट में बीफ या पोर्क परोसे जाने की पुष्टि नहीं करते हैं।
Result: False
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in