Thursday, April 24, 2025
हिन्दी

Fact Check

केरल कांग्रेस के इस वायरल पोस्टर में नहीं किया गया है गोमांस का जिक्र, भ्रामक दावा वायरल

Written By Newschecker Team
Mar 2, 2023
banner_image

Claim

केरल में कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर कहा है कि “यदि आप बीफ खाना चाहते हैं, तो कांग्रेस को वोट दें।”

Fact

पोस्टर में लिखे शब्दों का गलत अनुवाद किया गया है। इसमें गोमांस का कोई जिक्र नहीं है।

केरल में कांग्रेस पार्टी के होर्डिंग की एक तस्वीर वायरल है। इसके जरिए दावा किया जा रहा है कि पार्टी ने बीफ के आधार पर राज्य में वोट मांगा है। यूज़र्स पोस्ट शेयर कर कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी के पोस्टर में लिखा है, “अगर आप बीफ खाना चाहते हैं, तो कांग्रेस को वोट दें।” 

Courtesy: Twitter@Anandkumar_IND
https://twitter.com/sunilbo87500863/status/1629714096206790656?s=20

Fact check

हमने वायरल पोस्ट में मौजूद पोस्टर का विश्लेषण किया। इसमें कहीं भी गोमांस का जिक्र नहीं है, जैसा कि वायरल पोस्ट में दावा किया गया है। पोस्ट में मलयालम भाषा में लिखा है, “मैं जानना चाहता हूं। खाने के नाम पर हत्या? इस जगह पर? इस समय? ऐसी दकियानूसी राजनीति की कोई जरूरत नहीं है।” 

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें Voice of IUML के फेसबुक पेज पर 03 अप्रैल 2019 को शेयर किया गया एक पोस्ट मिला। इस ट्वीट में हमें वायरल तस्वीर का स्पष्ट वर्जन मिला। इससे यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर चार साल से इंटरनेट पर मौजूद है।

Courtesy:Facebook/Voice of IUML

इसके अलावा, हमने Google लेंस की मदद से पोस्टर पर लिखे शब्दों का अनुवाद नीचे दिखाया है, जिससे यह साबित किया जा सके कि यूजर्स द्वारा साझा किया जा रहा अनुवाद सटीक नहीं है।

Courtesy: Google lense

यह भी पढ़े: Fact Check: ‘नाई जिहाद’ के नाम पर वायरल हुआ झूठा सांप्रदायिक पोस्ट, चोरी के आरोपियों की है यह तस्वीर

Newschecker ने केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख के सुधाकरन के निजी सचिव जॉर्ज लॉरेंस से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल पोस्टर साल 2019 का है और इसमें  गोमांस का कोई जिक्र नहीं है।

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि वायरल पोस्ट में कांग्रेस के चुनावी होर्डिंग का गलत अनुवाद किया गया है। कांग्रेस के पोस्टर में गोमांस का कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है।

Result- False

Sources
Image analysis
Google Lens translate
Facebook Post of Voice of IUML uploaded on April 03, 2019

Conversation with George Lawrence, private secretary to KPCC chief K Sudhakaran

(This article was originally published in Newschecker English by Kushel HM)

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,862

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।