सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा एक मुस्लिम लड़के से शादी करने की बात पर उनके पिता शत्रुघन सिन्हा द्वारा उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया गया है.
75 साल के हो चुके Shatrughan Sinha ने कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दिया है. संसद के दोनों सदनों के सदस्य रह चुके Shatrughan Sinha को लोग प्यार से ‘शॉटगन (Shotgun)’ भी कहते हैं. The Kapil Sharma Show के दूसरे सीजन में होस्ट कपिल शर्मा द्वारा शॉटगन नाम के पीछे का कारण पूछे जाने पर शत्रुघन सिन्हा ने बताया था कि उनका नाम थोड़ा कठिन होने के बाद पत्रकार शोभा डे ने उन्हें ‘शॉटगन’ नाम दे दिया था.
शत्रुघन सिन्हा (Shatrughan Sinha) की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी एक सफल अभिनेत्री हैं. 2010 में ‘दबंग’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी सिन्हा कई हिट फिल्में दे चुकी हैं. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. हालांकि, सोनाक्षी सिन्हा ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नही दिया है.
इसी क्रम में, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह दावा किया कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा एक मुस्लिम लड़के से शादी करने की बात पर उनके पिता शत्रुघन सिन्हा द्वारा उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया गया है.
Fact Check/Verification
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा एक मुस्लिम लड़के से शादी करने की बात पर उनके पिता शत्रुघन सिन्हा द्वारा उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल करने के नाम पर शेयर की जा रही इस खबर की पड़ताल के लिए, हमने ‘सोनाक्षी सिन्हा की शादी’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें सोनाक्षी की शादी से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, लेकिन किसी भी रिपोर्ट में वायरल दावे का समर्थन करती जानकारी प्रकाशित नहीं की गई है.

हमने ‘सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर शत्रुघन सिन्हा का बयान’ कीवर्ड्स को भी गूगल पर ढूंढा, लेकिन इस प्रक्रिया में भी हमें कोई ऐसी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई, जिससे बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा एक मुस्लिम लड़के से शादी करने की बात पर उनके पिता शत्रुघन सिन्हा द्वारा उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल करने के नाम पर शेयर की जा रही इस खबर की तस्दीक की जा सके.

कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से ढूंढने पर हमें सोनाक्षी सिन्हा द्वारा ‘Bollywood Bubble’ को दिया गया एक इंटरव्यू प्राप्त हुआ. जिसमें सोनाक्षी ने अपनी शादी को लेकर अपने माता-पिता के विचारों के बारे में खुलकर बात की है.

वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने शत्रुघन सिन्हा से बात की. मुस्लिम विरोधी होने की बात पर शत्रुघन सिन्हा ने Newschecker को बताया कि यह दावा पूरी तरह से गलत है. सिन्हा ने कहा, “मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरे बच्चे ही हैं. मैं एक धर्म निरपेक्ष व्यक्ति हूं. मैं सर्वधर्म सद्भाव में विश्वास करता हूं. पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति जनरल जियाउल हक़ की बेटी जेन जिया को मैं बहन मानता हूं. बच्चों को संपत्ति देने का निर्णय इस बात पर निर्भर नहीं करता कि वे किससे शादी कर रहें हैं बल्कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे एक अच्छे इंसान से शादी करें.”
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा द्वारा एक मुस्लिम लड़के से शादी करने की बात पर उनके पिता शत्रुघन सिन्हा द्वारा उन्हें अपनी संपत्ति से बेदखल करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. Shatrughan Sinha ने Newschecker को बताया है कि उन्होंने इस तरह की कोई बात नही कही है.
Result: False/Fabricated News
Our Sources
Media Reports
Shatrughan Sinha
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]