Fact Check
क्या ईडी का नोटिस मिलने के बाद सोनिया गांधी ने कहा ‘इंदिरा गांधी की बहू हूं, किसी से नहीं डरती’? भ्रामक है यह दावा
“मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं, किसी से नहीं डरती.” सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ इसी तरह का बयान देते नजर आ रही हैं. नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मिले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नोटिस के बाद सैकड़ों लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं. कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि सोनिया गांधी ने ये बयान ईडी का नोटिस मिलने के बाद दिया है.

दरअसल, 1 जून को कांग्रेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया था कि नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी का नोटिस मिला है. ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है. ईडी, नेशनल हेराल्ड केस की जांच मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से कर रही है. इस मामले में कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वे लोग इस नोटिस से डरने नहीं वाले और इससे डटकर लड़ेंगे.
Fact Check/Verification
वीडियो को कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. सोनिया गांधी का यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि दिसंबर 2015 का है. कई मीडिया संस्थाओं ने वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर 8 दिसंबर 2015 को शेयर किया था.
दरअसल, उस समय भी नेशनल हेराल्ड का मामला चर्चा में था. दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा था. सोनिया और राहुल ने दिल्ली उच्च न्यायालय से इस समन को रद्द करने की अपील की थी. इस अपील को खारिज कर दिया गया था. इसी को लेकर जब संसद भवन में पत्रकारों ने सोनिया गांधी से सवाल किया तो उनका कहना था कि वह इंदिरा गांधी की बहू हैं और किसी से नहीं डरती. सोनिया का यह बयान उस समय काफी चर्चा में आया था.
Conclusion
हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि सोनिया गांधी के इस वीडियो का हाल ही में उन्हें ईडी द्वारा भेजे गए नोटिस से कोई लेना देना नहीं है. यह वीडियो लगभग सात साल पुराना है.
Result: Misleading/Partly False
Our Sources
YouTube video of The Indian Express, uploaded on December 8, 2015
Report of India TV, published on December 8, 2015
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in