Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल है, जिसमें बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बगल वाली कुर्सी पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी बैठी नजर आ रही हैं, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अन्य लोगों के साथ बैठे हैं.
तस्वीर के साथ दावा है कि यह तब की है जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे और बांग्लादेश के दौरे पर गए थे. कहा गया है कि प्रोटोकॉल के अनुसार, बांग्लादेश की पीएम के साथ वाली कुर्सी पर सोनिया गांधी की जगह मनमोहन सिंह को बैठना चाहिए था, क्योंकि वह प्रधानमंत्री थे.

कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने हमें ऐसी तमाम खबरें मिलीं, जिसमें वायरल फोटो जैसी कई तस्वीरें मौजूद हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि ये ख़बरें अक्टूबर 2019 की हैं.
उस समय बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत दौरे पर आईं थीं. इस दौरान सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह सहित कई कांग्रेस नेताओं का एक गुट शेख हसीना से मिलने गया था. यह मुलाकात दिल्ली में हुई थी. कांग्रेस प्रमुख होने के तौर पर सोनिया गांधी, शेख हसीना के साथ बैठी थीं.
इस मुलाकात के कई वीडियोज भी इंटरनेट पर मौजूद है. यहां कहानी साफ हो जाती है कि तस्वीर यूपीए कार्यकाल की नहीं, बल्कि 2019 की है. जाहिर है मनमोहन सिंह इस मीटिंग में बतौर प्रधानमंत्री नहीं बैठे थे. वह एक कांग्रेस नेता के तौर पर वहां पहुंचे थे, जिसकी प्रमुख सोनिया गांधी थीं.
Our Sources
Report of NDTV, published on October 6, 2019
Report of The Tribune, published on October 6, 2019
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
November 28, 2025
Salman
September 26, 2025
Runjay Kumar
September 3, 2025