Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है।
ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा इस दावे को शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
नीचे देखा जा सकता है कि इस दावे को शेयरचैट पर भी शेयर किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु किया। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें विकीपीडिया का लिंक मिला जहां पर अखिलेश यादव के पिता और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को मृत घोषित किया गया है।
इस पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से खंगालने पर हमें Zee News और नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता का निधन हुआ है। वे तीन बार विधान परिषद सदस्य और दो बार औरैया के विकासखंड भाग्यनगर के ब्लॉक प्रमुख रह चुके थे।
ट्विटर खंगालने पर हमें 4 अक्टूबर, 2020 को Samajwadi Party के आधिकारिक हैंडल से किया एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट के ज़रिए यह साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी जिस नेता की मृत्यु हुई है, वे पूर्व एमएलसी और 92 वर्ष के थे इत्तेफाक से उनका नाम भी मुलायम सिंह यादव ही था। समाजवादी पार्टी के आधिकारिक हैंडल से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई थी।
अधिक खोजने पर हमें 5 अक्टूबर, 2020 को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव का एक ट्वीट मिला। ट्वीट के ज़रिए उन्होंने बताया कि आपके-हमारे नेता जी बिल्कुल स्वस्थ हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मृत्यु वाली खबर फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि जिस मुलायम सिंह यादव की मृत्यु हुई है, वे समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी थे।
Twitter https://twitter.com/samajwadiparty/status/1313062195354169352
Twitter https://twitter.com/aparnabisht7/status/1313021280090689536
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
January 23, 2025
Runjay Kumar
December 6, 2024
Saurabh Pandey
October 25, 2022