Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की लोगों ने पिटाई कर दी.
Fact
वायरल वीडियो साल 2023 का है.
सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की लोगों ने पिटाई कर दी.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो साल 2023 का है, जब एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई थी.
गौरतलब है कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की एक प्रतिमा की फोटो शेयर करते हुए X पर लिखा था कि जो भी कुंभ मेला आ रहे हैं, वो देश के PDA के भगवान के दर्शन जरूर करें. अखिलेश यादव के इसी पोस्ट पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. राजू दास की इस टिप्पणी का समाजवादी पार्टी ने जमकर विरोध किया और उनके पूतले भी फूंके.
अब इसी संदर्भ से जोड़कर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग महंत राजू दास से धक्कामुक्की करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “सुना है श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी को अपशब्द कहने वाले अयोध्या महंत राजूदास अयोध्या जमकर कूट दिए गए”.
यह दावा फेसबुक पर भी वायरल है.
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें बीबीसी की वेबसाइट पर 16 फरवरी 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 के शुरूआती दिनों में समाजवादी पार्टी के नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस में लिखी कुछ चौपाईयों को हटाने की मांग की थी. उनके अनुसार, इन चौपाईयों से दलित और महिलाओं का अपमान होता है.
इसी दौरान 15 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में स्वामी प्रसाद मौर्य और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और उनके समर्थक आमने सामने आ गए. इस दौरान नौबत मारपीट तक पहुंच गई. घटना के बाद दोनों ने एक दूसरे के ऊपर हमला करने और उकसाने का आरोप लगाया था.
इसी दौरान हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी 15 फरवरी 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी मौजूद था.
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, रामचरितमानस पर दिए गए अपने बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने उनके खिलाफ बोलने वाले लोगों पर भी हमला बोला था. इसी के जवाब में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने ऐलान किया था कि जो भी व्यक्ति स्वामी प्रसाद मौर्य का सिर तन से जुदा करेगा, उसे राजू दास 21 लाख का इनाम देंगे.
इसी विवाद के बीच 15 फरवरी 2023 को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों शख्स और उनके समर्थक आमने सामने आ गए. पहले तो दोनों लोगों के बीच कहासुनी हुई और फिर यह मामला हाथापाई तक पहुंच गया. घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने राजू दास और उसके समर्थकों पर तलवार और फरसा से हमला करने का आरोप लगाया था.
इस संबंध में हमें 16 फरवरी, 2023 को स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो भी मिला, जिसमें उन्होंने बताया था कि लखनऊ के होटल ताज में एबीपी न्यूज द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजू दास और उसके समर्थकों ने उनपर हमला किया था.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हाल का नहीं, बल्कि करीब करीब दो वर्ष पुराना है.
Our Sources
Article Published by BBC Hindi on 16th Feb 2023
Article Published by Dainik Bhaskar on 16th Feb 2023
PC by Swami Prasad Maurya on 16th Feb 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 12, 2025
Runjay Kumar
February 10, 2025