Authors
Claim- तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए युवक को नहीं मिली एम्बुलेंस, शव को कंधे पर ले जाने को मजबूर हुए परिजन।
Fact- नहीं, वायरल वीडियो पुराना है और इसका तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ से कोई संबंध नहीं है।
बीते 8 जनवरी की देर शाम को आंध्र प्रदेश के सुप्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के टोकन के लिए लगी लाइन में भगदड़ मचने से अबतक 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोग घायल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, घायल श्रद्धालुओं का तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है और जान गंवाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। इस घटना के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राज्य के मुख्यमंत्री और तमाम नेताओं ने दुख जताया है।
इसी घटना से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। दावा है कि तिरुपति मंदिर हादसे में जान गंवाने वाले एक बच्चे को एंबुलेंस नहीं मिली, जिससे उसके पिता को उसका शव कंधे पर लेकर जाना पड़ा। वीडियो के कैप्शन में यह भी दावा किया गया कि तिरुपति के सरकारी अस्पताल में एक 12 साल के बच्चे की मौत के बाद एम्बुलेंस के लिए 20 हजार रुपये की मांग की गई, लेकिन मजबूर पिता के पास रुपये नहीं होने के कारण शव को बिना एम्बुलेंस के 90 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ा।
लगभग एक मिनट के इस वीडियो में यह दिख रहा है कि किसी बच्चे के शव को एक सफेद कपड़े में लपेटकर एक व्यक्ति अपने कंधे पर उठाकर ले जाता है। व्यक्ति, वहां खड़ी एक बाइक पर बैठने की कोशिश करता है। पास में ही खड़ा एक व्यक्ति बाइक पर बैठने में उसकी मदद करता है। इसके बाद बाइक वहां से चली जाती है। इस वीडियो में पास में खड़ी एक एंबुलेस और अस्पताल के स्टॉफ मेंबर भी नजर रहे हैं।
Fact Check/Verification
तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ का बताकर वायरल इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें 26 अप्रैल, 2022 को ‘Keralakaumudi Daily’ नामक समाचार वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य मौजूद हैं। बतौर रिपोर्ट, यह घटना अप्रैल 2022 की है, जब आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित एक सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने एक 12 वर्षीय लड़के के शव को बाइक पर ले जाना पड़ा था।
दरअसल बच्चे की मौत किडनी से जुड़ी बीमारी के कारण हुई थी। एंबुलेंस द्वारा अधिक किराया मांगे जाने के कारण गरीब पिता के पास कोई विकल्प मौजूद नहीं था, इसलिए बच्चे के शव को मोटरसाइकिल पर ले जाया गया था। इस रिपोर्ट के मिलने के बाद इतना तो स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो तिरुपति में मची भगदड़ से संबंधित नहीं है।
प्राप्त जानकारी के आधार पर हमने ‘आंध्र प्रदेश में 12 वर्षीय बच्चे का शव पिता को बाइक पर ले जाना पड़ा’ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें इस घटना से जुड़ी कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं। दैनिक भास्कर द्वारा 26 अप्रैल, 2022 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, अन्नामाया जिले के चितवाल मंडल गांव के एक व्यक्ति ने अपने 10 साल के बीमार बेटे को तिरुपति के श्री वेंकटेश्वरा रामनारायण रुइया गवर्नमेंट जनरल अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
मौत के बाद अस्पताल के एंबुलेंस ड्राइवर और अस्पताल स्टाफ ने शव को गांव तक ले जाने के लिए ज्यादा रुपयों की मांग की थी। रुपये नहीं होने के चलते मजबूर पिता को बेटे का शव करीब 90 किलोमीटर दूर बाइक पर ले जाना पड़ा था। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का एक्स पोस्ट भी मौजूद है। उनके पोस्ट के बाद अस्पताल प्रशासन ने स्टाफ के खिलाफ जांच बैठाई थी। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है।
26 अप्रैल, 2022 को टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तिरुपति के सरकारी अस्पताल में घटित हुई थी। घटना के बाद एम्बुलेंस संचालक द्वारा ज्यादा पैसों की डिमांड करने पर मजबूर पिता को बच्चे का शव अस्पताल से 90 किलोमीटर दूर बाइक पर ले जाना पड़ा था। इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं।
पढ़े… दिल्ली विधानसभा चुनाव में नूपुर शर्मा की एंट्री का दावा करता यह वीडियो एक साल पुराना है
पड़ताल के दौरान हमें आंध्र प्रदेश पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें वायरल वीडियो को पुरानी घटना का बताकर दावे का खंडन किया गया है। लोगों से गलत ख़बर न फैलाने की भी अपील की गई है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि जिस वीडियो को तिरुपति मंदिर में मची भगदड़ का बताकर शेयर किया जा रहा है, असल में वह वीडियो करीब 3 साल पुराना है और इस घटना से संबंधित नहीं है।
Result- False
Our Sources
Dainik Bhaskar Report on 26 April, 2022
TV9 Report On 26 April, 2022
Andhra Pradesh police X post on Jan 09, 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z