Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
ट्विटर पर 41 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी ने महिला को पकड़ कर उसके सिर पर बंदूक तान रखी है। कुछ ही देर में उस शख्स के सिर पर कहीं से गोली लगती है और वो नीचे गिर जाता है। दावा किया जा रहा है कि ISIS आतंकी ने एक महिला को अगवा किया था और स्पेन पुलिस के शार्पशूटर ने उसे मार गिराया।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। InVID की मदद से मिले कीफ्रेम्स को Google Reverse Image Search करने पर हमें कुछ परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें Vimeo का लिंक मिला। जहां पर 6 साल पहले Prensamerica Internacional द्वारा एक वीडियो अपलोड की गई थी। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Bing.com की मदद से हमें कुछ YouTube वीडियो के लिंक भी मिले।
Jeferson Jose और Viral video नामक चैनल पर अपलोड की गई YouTube वीडियो को नीचे देखा जा सकता है। यह वीडियो वेनेजुएला के एक टीवी चैनल की है। यह पूरी वीडियो 4 मिनट 5 सैकेंड की है। यह वीडियो YouTube पर 9 साल पहले यानि 2011 में अपलोड की गई थी।
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से गूगल खंगालने पर हमें The Military.com द्वारा प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक यह घटना 1998 में City of Cua in Venezuela में हुई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि 22 साल पुरानी वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि यह वीडियो स्पेन में ISIS आतंकवादी की नहीं बल्कि 1998 में वेनेजुएला में हुई एक चोरी की वारदात के दौरान की है।
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=WYti6-oxCoM
Vimeo https://vimeo.com/101991060
Military.com https://www.military.com/video/specialties-and-personnel/snipers/how-to-end-a-hostage-situation/1712813005001
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in