Claim
सोशल मीडिया पर सुब्रमण्यम स्वामी का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गुजरात EVM फ्राड पर बुरी फंसे मोदी, भाजपाईयों ने ही खोल दी वोट चोरी की पूरी पोल.

Fact
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। हमें गुजरात में ईवीएम पर बीजेपी नेताओं द्वारा आरोप लगाए जाने संबंधित कोई प्रमाणिक रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने यूट्यूब पर सर्च किया। हमें सुब्रमणयम स्वामी के यूट्यूब चैनल पर 19 अप्रैल 2012 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। इस वीडियो में डॉ स्वामी, ईवीएम की कमियों को उजागर करते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर पांच साल पुराना एक वीडियो मिला। वीडियो यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के परिणाम का है। तब बीएसपी समेत कई विपक्षी दलों ने ईवीएम पर सवाल उठाए थे। लेकिन जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोपों का खंडन करते हुए ईवीएम छेड़छाड़ की बात को बेइमानी बताया था।
इसके अलावा, हमें जनसत्ता द्वारा 14 नवंबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र ईवीएम से होने वाली वोटिंग में VVPAT के इस्तेमाल को लेकर सवाल उठाया है। स्वामी ने लोकसभा चुनाव से पहले EVM में VVPAT व्यवस्था की जांच किए जाने की मांग की है। लेकिन इसमें खासकर गुजरात चुनाव के संबंध में कोई बात नहीं लिखी गई है।
कुल मिलाकर सुब्रमणयम स्वामी का 10 साल पुराना वीडियो गुजरात चुनाव से जोड़कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Our Sources
Youtube Video Uploaded by Subramaniam Swamy
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in