Fact Check
फैक्ट चेक: क्या तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद सांसद डिंपल यादव ने दिया यह बयान?
Claim
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद सांसद डिंपल यादव ने दिया यह बयान.
Fact
यह बयान डिंपल यादव ने नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया था.
2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने मोदी सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा है कि हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौंसले पस्त हो चुके हैं.

हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह बयान डिंपल यादव ने नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया था. सांसद डिंपल यादव ने इस मुद्दे पर राजनीति ना करने की बात कही थी.
गौरतलब है कि बीते 10 अप्रैल को 2008 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड, 64 साल के तहव्वुर राणा को स्पेशल विमान से अमेरिका से भारत लाया गया. भारत लाए जाने के बाद राणा को 18 दिन की NIA कस्टडी में पूछताछ के लिए भेजा गया है. 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए थे जिनमें करीब 175 लोग मारे गए थे. तहव्वुर राणा इससे पहले अमेरिका की जेल में बंद था, लेकिन कुछ समय पहले अमेरिकी अदालत ने तहव्वुर राणा को प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी थी.
डिंपल यादव के उस कथित बयान को एक ग्राफिक्स के साथ शेयर किया गया है, जो समाचार आउटलेट एबीपी न्यूज का प्रतीत होता है. बयान में लिखा हुआ है “जो व्यक्ति भारत माता को नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसे कानून के दायरे में लाकर प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. UPA की सरकार ने कितने सालों तक कसाब को बैठाकर बिरयानी खिलाई थी. हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं”.
इस कथित बयान को X पर असल मानकर शेयर किया गया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं.

इसके अलावा इस बयान को फेसबुक पर भी डिंपल यादव का बताकर शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव द्वारा भाजपा सरकार की तारीफ़ और पिछली यूपीए सरकार की आलोचना किए जाने के इस दावे की पड़ताल में हमने वायरल ग्राफिक्स में मौजूद शब्दों की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें समाचार एजेंसी ANI के X अकाउंट से 10 अप्रैल 2025 को पोस्ट किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में हूबहू वही बयान मौजूद था, जो वायरल ग्राफिक्स में है. हालांकि X पोस्ट के अनुसार, यह बयान यूपी के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया था.

वीडियो में ब्रजेश पाठक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि “कोई भी ऐसा आतंकवादी या ऐसा व्यक्ति जो भारत माता को जरा भी नीचा दिखाने का प्रयास करेगा, उसको कानून के दायरे में लाकर माननीय मोदी जी की अगुवाई में कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम हमारी सरकार कर रही है”. आगे उन्होंने कहा कि “UPA की सरकार में कसाब को कितने वर्षों तक बैठकर बिरयानी खिलाई थी. हमारी सरकार में आतंकवादियों के हौसले पस्त हो चुके हैं, पूरी तरह से भारतमाता का झंडा आकाश के बुलंदियों की ओर है”.
अभी तक मिले साक्ष्यों से यह तो स्पष्ट हो गया कि वायरल ग्राफिक्स में मौजूद बयान सांसद डिंपल यादव ने नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया था. इसके बाद हमने यह भी जानने की कोशिश की कि क्या इस तरह का या इससे मिलता जुलता कोई बयान सांसद डिंपल यादव ने भी दिया था?
जांच में हमें ANI हिंदी के ही X अकाउंट से 10 अप्रैल को ट्वीट किया गया एक अन्य वीडियो मिला, जिसमें तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को लेकर डिंपल यादव द्वारा दिया गया बयान मौजूद था. वीडियो में डिंपल यादव कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि “अच्छी बात है कि आए हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि कार्रवाई होगी और जो आरोप सिद्ध होंगे उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी”. इसके बाद जब मीडिया ने उनसे यह पूछा कि मुंबई आतंकी हमले के आरोपी कांग्रेस नहीं ला पाई तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि “ऐसे तो हम इतिहास देखें तो आपने कितने आतंकवादी छोड़े हैं. यह राष्ट्र का मामला है और इस पर राजनीति न की जाए तो भला होगा”.

इसके अलावा हमें 11 अप्रैल को ही ईटीवी भारत की वेबसाइट पर प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मीडिया के सवालों का जवाब देती सांसद डिंपल यादव का एक वीडियो मौजूद था. वीडियो में वह तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के सवाल पर कह रही थीं कि “अच्छी बात है कि दिल्ली लाया जा रहा है, कड़ी कार्रवाई होगी”. साथ ही उन्होंने सवाल उठाते हुए यह भी कहा कि “इतने साल क्यों लग गए उसको वापस लाने में. लगातार 11 साल से यही चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कहीं न कहीं यह बड़ा प्रश्नचिह्न उठने वाली बात है. हालांकि हमें पूरा भरोसा है कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी”.

हालांकि इस दौरान हमें कहीं भी डिंपल यादव का वह बयान नहीं मिला, जिसमें उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ़ की हो और यूपीए सरकार में कसाब को बिरयानी खिलाने की बात कही हो.
अपनी जांच में हमने यह भी पता करने की कोशिश की कि क्या वायरल ग्राफिक्स एबीपी न्यूज ने ही जारी किया था. इसके लिए हमने एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला लेकिन हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला.
हमें जांच में कुछ ऐसे साक्ष्य मिले, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि वायरल ग्राफिक्स एबीपी न्यूज की तरफ से ही जारी किया गया था, लेकिन बाद में इसे डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट के फेसबुक और इंस्टाग्राम लिंक को क्लिक करने पर अब इसमें ‘एरर’ दिखाते हैं


फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट के लिंक हमें क्रमशः गूगल एडवांस सर्च और गूगल फैक्ट चेक टूल्स से मिले, जिसे उदाहरण के तौर पर आप नीचे मौजूद वीडियो से समझ सकते हैं. (हमने वीडियो के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश की है कि कैसे हमने जब “वायरल ग्राफिक्स वाले कैप्शन” को सर्च किया तो हमें एक फेसबुक पोस्ट का लिंक मिला. जिसके यूआरएल में “abpnews” लिखा हुआ है.)
इस दौरान हमने एबीपी न्यूज के डिजिटल एडिटर से भी संपर्क किया. शुरुआत में उन्होंने इस वायरल ग्राफिक को पूरी तरह फर्जी बताया. हमने 13 अप्रैल 2025 शनिवार को उपरोक्त साक्ष्य उनके साथ साझा किया था, लेकिन रिपोर्ट लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है. यदि हमें उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त होती है, तो हम अपने लेख को अपडेट करेंगे।
हमने जांच में वायरल ग्राफिक्स को लेकर समाजवादी पार्टी में डिंपल यादव की करीबी निधि यादव और नेहा यादव, समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल से जुड़े आशीष यादव, सपा प्रवक्ता मनोज सिंह काका और पूजा मिश्रा से भी संपर्क किया. सभी ने बताया कि वायरल ग्राफिक्स में मौजूद बयान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने नहीं दिया है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण के बाद वायरल बयान डिंपल यादव ने नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दिया था.
Our Sources
Video Tweeted by ANI Hindi X Account on 10th April 2025
Video Tweeted by ANI Hindi X Account on 10th April 2025
Video Published by ETV Bharat on 11th April 2025
Telephonic Conversation With Samajwadi Party Spokespersons
Telephonic Conversation with ABP Digital Editors
Broken Links of ABP News Instagram and Facebook Post
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z