Authors
व्हाट्सएप पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ने स्कूल की किताबों पर भी टैक्स लगा दिया है। स्कूल की किताबों पर टैक्स लगाने वाला पहला देश बन गया है भारत।
हमारे आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भी वायरल दावे की सत्यता जानने की अपील की गई थी।
ट्विटर पर भी वायरल दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक पर भी इस दावे को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Fact Check/Verification
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
वायरल दावे की सत्यता जानने के लिए हमने Cleartax की वेबसाइट को खंगाला। इसके मुताबिक किताबों, ब्रोचर (Brochure) और समाचार पत्र जैसी छपी हुई चीज़ों पर जीएसटी जीरो है।
अधिक खोजने पर हमें Director General of Foreign Trade की आधिकारिक वेबसाइट पर एक पीडीएफ फाइल मिली। वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक किताबों पर लगने वाला टैक्स जीरो है।
गूगल पर बारीकी से खोजने पर हमें Policy Bazar और WISH FIN द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली। इन दोनों रिपोर्ट्स में कहीं भी किताबों पर लगने वाले टैक्स का कोई जिक्र नहीं है।
कुछ अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से हमने यह खोजा कि क्या किताबों पर टैक्स लगता है? पड़ताल के दौरान हमें The Hindu Business Line और News18 द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली।
इन दोनों रिपोर्ट्स को पढ़ने के बाद हमने जाना कि स्कूली किताबों पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है। लेकिन इसकी कीमतों में इजाफा हो सकता है।
ट्विटर खंगालने पर हमें PIB Fact Check द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला जहां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे को फर्ज़ी बताया गया है।
Conclusion
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि केंद्र सरकार ने स्कूली किताबों पर टैक्स नहीं लगाया है।
Result: False
Our Sources
Cleartax https://cleartax.in/s/printed-books-brochures-newspapers-gst-rate-hsn-code
Director General of Foreign Trade https://dgftcom.nic.in/exim/2000/itchs2017/chap49.pdf
Hindu Business Line https://www.thehindubusinessline.com/economy/policy/no-gst-on-books-but-prices-set-to-rise/article9763338.ece#:~:text=Book%20lovers%20and%20students%20will,tax%20at%2012%20per%20cent.
Policy Bazaar https://www.paisabazaar.com/tax/gst-rates/
News18 https://hindi.news18.com/news/business/gst-impact-on-school-item-1018238.html
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in